AK Sharma

जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता: एके शर्मा

47 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों ने नगर विकास, ऊर्जा एवं अन्य विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें मंत्री श्री शर्मा के समक्ष रखीं। मंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर औरैया जनपद से आए एक मामले में मंत्री श्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण से दूरभाष पर वार्ता की। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने मामले को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए, जिससे संबंधित नागरिक को शीघ्र समाधान मिल सके।

मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है।

उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित हो सके और आम नागरिकों का सरकार पर विश्वास और मजबूत हो।

इस अवसर पर ऊर्जा,नगर विकास विभाग के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

cm yogi met 45 trainee oficers

संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता से बनेंगे सफल अधिकारी: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - July 4, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों को सफल और प्रभावी अधिकारी बनने के…

मुनव्वर बोले- योगी दोबारा सीएम बने तो यूपी छोड़ दूंगा, भाजपा बोली- दूसरा राज्य खोज लीजिए

Posted by - July 18, 2021 0
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी चरम पर है, इसी कड़ी में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने बयान…