AK Sharma

पेयजल की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता: एके शर्मा

32 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) के कर-कमलों से जलकल विभाग, नगर निगम लखनऊ की लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि पेयजल की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 29 करोड़ की लागत वाली अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इन सभी प्रयासों से न केवल पेयजल की दिक्कतें दूर होंगी, बल्कि जलनिकासी संबंधी समस्याओं का भी स्थायी समाधान होगा।

शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि बीते वर्षों में विधानसभा परिसर एवं फैजुल्लागंज जैसे क्षेत्र, जो हर वर्षाकाल में जलभराव से प्रभावित रहते थे, इस बार जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। यह दर्शाता है कि विकास कार्यों के सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम लखनऊ को न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं और इसमें जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

मेयर सुषमा खर्कवाल तथा विधायकगण नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) के मार्गदर्शन में लखनऊ में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। जहां पहले कभी कूड़े के पहाड़ नजर आते थे, आज वही लखनऊ एक स्वच्छ और क्लीन सिटी के रूप में पहचान बना चुका है।

उन्होंने रिंग रोड, इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट, मेट्रो विस्तार जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री एवं सांसद राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। मेयर मती सुषमा खर्कवाल ने शहरवासियों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग निकालने की अपील करते हुए इंदौर की तर्ज पर लखनऊ को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने का आह्वान किया।

इसके पश्चात मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने मेयर एवं दोनों विधायकों के साथ जानकीपुरम सेक्टर में डायरिया प्रभावित मोहल्ले का निरीक्षण किया। यहां मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने स्थानीय निवासियों एवं चिकित्सकों से बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि पिछले चार दिनों में डायरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। पानी के सैंपल जो लिए गए थे उसकी रिपोर्ट भी सामान्य आई है। क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है तथा आवश्यक दवाओं तथा ओ आर एस का वितरण भी किया जा रहा है। स्थानी निवासियों ने सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह, पार्षद राघव राम त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मानसिंह, दीपक लोधी एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Related Post

राहुल समेत कई नेताओं के बाद अब कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट लॉक, पार्टी बोली- हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे

Posted by - August 12, 2021 0
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं के अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी लॉक हो…
CM Yogi launched the 'Har Ghar Tiranga' campaign

भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्राः मुख्यमंत्री

Posted by - August 13, 2025 0
भारत मां, महापुरुषों, लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि देश आजादी के 78वर्ष पूरे कर रहा है।…
yogi

सीएम योगी ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Posted by - December 24, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं…
CM Yogi

योगी कैबिनेट में 22 प्रस्ताव मंजूर, कृषि से लेकर शिक्षा और उद्योग तक बड़े फैसले

Posted by - September 26, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting)…