AK Sharma

जनता की भलाई के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये भी लड़ाई लड़ रहे एके शर्मा

382 0

लखनऊ। आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के ठेकेदारों के समर्थक एक विधायक के प्रश्न के उत्तर में आज प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के तीखे तेवर देखने को मिले।

उन्होंने बताया कि  2017 के पहले के ठेकेदारों और 2017 के बाद के ठेकेदारों की ये लड़ाई है। इसे विधान सभा में नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने यह कहते हुए सपा विधायकों को झाड़ दिया कि अनर्गल बातें करके आप दबाव नहीं डाल सकते। ये पूरा ठेका  2017-18 से चल रहा है। हमारे समय का नहीं है। लेकिन पाँच सालों में इसमें कोई गड़बड़ी होने की रिपीड़्ट नहीं आई है।

इसके साथ ही विपक्षी विधायकों को उन्होंने आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी पार्टी के ठेकेदारों एवं अन्य कंपनियों को भी कई काम मिले हैं। किसको कौन सा काम मिला ये स्थानीय निर्णय का विषय है।

सरायसादी में लगेगा 5000 किलोवाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट

उन्होंने (AK Sharma)  कहा कि इन सब में कोई गड़बड़ी नहीं है तो हम सिर्फ़ इसलिए उसका टेंडर रद्द नहीं कर सकते कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है। सपा के लोग नहीं चाहते कि भाजपा के कार्यकर्ता ईमानदारी से अपनी आजीविका कमाएँ।

Related Post

विजेंदर सिंह

राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और उनकी शादी भी करवाएंगे : विजेंदर सिंह

Posted by - May 1, 2019 0
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि यह तय है कि राहुल गांधी…