AK Sharma

कचरे को सही तरीके से छांटकर पुनर्चक्रण के लिए भेजने में सक्षम है MRF सेन्टर: एके शर्मा

203 0

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने लखनऊ के ग्वारी क्षेत्र में मे०लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित 10 MTD मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेन्टर का महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। दौरे का उद्देश्य लखनऊ शहर में कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण की व्यवस्था की समीक्षा करना और इसे और अधिक कुशल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का आंकलन करना था।

ग्वारी MRF केंद्र, जो 10 मिट्रिक टन प्रति दिन (MTD) कचरे की छंटाई और पुनर्चक्रण की क्षमता रखता है, लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित यह एक अत्याधुनिक सुविधा है। यह केंद्र ठोस कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे लखनऊ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल शहर बनाने की दिशा में मदद मिल रही है।

Image

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि ग्वारी MRF सेन्टर लखनऊ की स्वच्छता में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह केंद्र कचरे को सही तरीके से छांटकर पुनर्चक्रण के लिए भेजने में सक्षम है, जिससे शहर का पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिल रही है। हमारा उद्देश्य ऐसे और भी केंद्र स्थापित कर लखनऊ को स्वच्छता में अग्रणी बनाना है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में ग्वारी एमआरएफ सेन्टर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह एमआरएफ सेन्टर न केवल कचरे के सही निपटान को सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि इससे शहरवासियों में जागरूकता भी बढ़ रही है।

नगर आयुक्त ने कहा कि लखनऊ नगर निगम नागरिकों को बेहतर कचरा प्रबंधन सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। 10 मिट्रिक टन प्रति दिन क्षमता वाला यह सेन्टर इस दिशा में एक अहम कदम है. और हमारा लक्ष्य भविष्य में इस क्षमता को और बढ़ाना है ताकि शहर के सभी क्षेत्रों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

PCTS से और अधिक प्रभावी होगी कचरा निपटान की प्रक्रिया: एके शर्मा

में० लखनऊ स्वच्छता अभियान एवं लखनऊ नगर निगम सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एमआरएफ सेन्टर के संचालन का गहन अवलोकन किया और मे० लखनऊ स्वच्छता अभियान के कर्मचारियों से उनके अनुभव साझा किए। साथ ही, भविष्य में इस सेन्टर की क्षमता को और बढ़ाने और इसे और भी कुशल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।

इस मौके पर लखनऊ नगर निगम व मे० लखनऊ स्वच्छता अभियान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Post

OTS

एक लाख रूपये बिल के अधिभार में शत-प्रतिशत छूट लेकर 51 हजार रूपया बकाया चुकाया

Posted by - December 23, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत 08 नवम्बर से चलाई गयी एकमुश्त समाधान योजना (OTS) लोगों…
UP Budget

UP Budget: गर्मियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 2000 करोड़ का बजट

Posted by - February 5, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को सस्ती और निर्बाध विद्युत आपूर्ति (Power Supply) सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बजट…
Mnaomohan Singh

पूर्व PM मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती

Posted by - April 29, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan…