AK Sharma

काशी और अयोध्या की तरह मथुरा भी हमारी आस्था और आत्मा का केंद्र: एके शर्मा

66 0

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने शनिवार को पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम, मथुरा में एक भव्य समारोह में नगर निगम तथा विद्युत विभाग की कुल 194.46 करोड़ ₹ की 1762 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इसमें 130.29 करोड़ की विद्युत परियोजनाएं, 64.17 करोड़ की नगर निगम योजनाएं हैं।

इन योजनाओं से मथुरा-वृंदावन की बिजली आपूर्ति, सफाई, सड़कें, जल निकासी और नगर सौंदर्यीकरण में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने (AK Sharma) मथुरा वृंदावन के संपूर्ण विकास की बात करते हुए कहा कि मथुरा को काशी और अयोध्या जैसी भव्यता देना हम सबकी जिम्मेदारी है। मथुरा के साथ जो भी ऐतिहासिक गलतियां हुई हैं जल्द ही उनका समाधान निकाला जाएगा।

मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा –

 

“काशी और अयोध्या की तरह मथुरा भी हमारी आस्था और आत्मा का केंद्र है। अयोध्या और काशी की भव्यता की तरह इसका समग्र विकास भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना होगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण में ऐतिहासिक छलांग – 94वें से 11वें स्थान पर पहुंचा मथुरा-वृंदावन

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम की बड़ी उपलब्धि – 94वें से 11वें स्थान पर आने पर जनपदवासियों, नगर निगम कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी।उन्होंने इसे जनता की सहभागिता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

विद्युत विभाग को मंच से चेतावनी

श्री शर्मा (AK Sharma) ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मंच से सख्त चेतावनी देते हुए कहा:

 

“यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाता या उनकी समस्याओं की अनदेखी करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज़ होते हैं और उनकी बातों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।इसके इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के कड़े दिशा निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में भारी जनसमूह, जनप्रतिनिधियों की उत्साहजनक सहभागिता रही।

इस कार्यक्रम में मेयर विनोद अग्रवाल, सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, विधायकगण, पार्षदगण, नगर निगम एवं विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी, एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने जनता से अपील की कि वे विकास की इस यात्रा में सकारात्मक भागीदारी करें।

Related Post

Maha Kumbh

पहले ही स्नान में दिखा आस्था-उमंग का जनसैलाब, महाकुम्भ की दिव्यता देख श्रद्धालु हुए मुग्ध

Posted by - January 13, 2025 0
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) का आगाज 144 वर्षों की प्रतीक्षा, अनन्य आस्था, अगाध भक्ति, हर्ष-उमंग और भावनाओं के उमड़ते ज्वार…
BJP ELECTION MEETING

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी

Posted by - March 4, 2021 0
नई दिल्ली । विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए को…