ak sharma

एके शर्मा ने 60 लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाबी

384 0

मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा (AK Sharma) द्वारा आज मऊ जनपद में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही जनपद के पी.एम. आवास योजना (शहरी) के 60 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जनपद में नई परियोजनाओं हेतु जमीनों के चिन्हांकन कार्य के साथ ढेकुलिया घाट पर निर्माणाधीन अपना मऊ स्थल का भी निरीक्षण किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री (AK Sharma)  द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य करने के उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों में ममता देवी,विद्यावती, शनिचरी, गीता, परशुराम, रमजतिया,अशर्फी देवी, सावित्री देवी, संजीरी देवी, निशाखरवार, समीर सिंह,रेखा देवी, तेतरी, शोभा देवी एवं सविता देवी को उनके आवासों की सांकेतिक चाबी प्रदान की गई।

इसके उपरांत नगर विकास मंत्री (AK Sharma)  ने विकास भवन के पास स्थित ऑडिटोरियम हेतु भूमि के चिन्हांकन कार्य के उपरांत उन्होंने नामित कार्यदाई संस्था को यथाशीघ्र स्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान नगर विकास मंत्री के साथ जिलाधिकारी  अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  अविनाश पांडे  के अलावा कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

May be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors

इसके उपरांत निजामुद्दीनपुरा में पार्क हेतु चिन्हित जमीन का भी नगर विकास मंत्री द्वारा अवलोकन के उपरांत मंजूरी प्रदान की गई।साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  दिनेश कुमार को इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

May be an image of 4 people, people standing, people playing musical instruments and outdoors

ढेकुलिया घाट के पास स्थित निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट ‘अपना मऊ’ का भी नगर विकास मंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान वहां पर उन्होंने पौधारोपण का भी कार्य किया। उन्होंने निर्माणाधीन स्थल को एक बेहतर स्वरूप प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए।

AK Sharma

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) के जनपद में पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी  अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक  अविनाश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष  मनोज राय, जिला अध्यक्ष भाजपा  प्रवीण गुप्ता,अपर जिला अधिकारी  भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  नीतीश कुमार सिंह,मऊ नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

28 lakh lamps will be lit up to welcome Lord Ram

इस बार और भी भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

Posted by - August 20, 2024 0
अयोध्या । योगी सरकार दीपावली के अवसर पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम में भव्यता के नए प्रतिमान…
Mamta Banergy

ममता के घर तृणमूल कांग्रेस की बैठक आज, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची

Posted by - March 5, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC Election)  आज ममता की अगुआई में बड़ी…