AK Sharma

एके शर्मा ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा का किया शुभारम्भ

103 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) मिर्जापुर जिले में स्थित मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगरपालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही मुफ्त वाईफाई सुविधा का शुभारम्भ किया। इससे श्रद्धालुओं को 24 घंटे वाईफाई की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक श्रद्धालु को 01 घंटे तक मुफ्त में 5जीबी डाटा मिल सकेगा। साथ ही उन्हांेने डिजिटल नगरपालिका के तहत नागरिकों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए बनाई गई एनएसबी (नगरपालिका डिजिटल सेवा) ऐप का भी शुभारम्भ किया।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) सोमवार को मिर्जापुर के मॉ विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचकर मॉ भगवती की वैदिक मंत्रोचार एवं शंखध्वनि के साथ विधिवत पूजा अर्जना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सब कुछ मॉ भगवती के आशीर्वाद से ही मिलता है और बड़े सौभाग्य से ही मॉ का सेवा का अवसर प्राप्त होता है। उन्हांेने कहा कि मॉ विन्ध्यवासिनी धाम के विकास, पुनर्निर्माण के लिए पूर्व की सरकारों ने कोई कार्य नहीं किया बल्कि पूर्णतया उपेक्षित किया और विकास के नाम पर एक भी ईंट इस धाम में नहीं लगाया होगा। साथ ही काशी विश्वनाथ, चित्रकूट, अयोध्या, मथुरा का भी यही हाल था। केन्द्र एवं प्रदेश की वर्तमान सरकार ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम का विकास करने के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाईफाई से जोड़ने का कार्य किया। वर्तमान की डबल इंजन की सरकार देश एवं प्रदेश के सभी प्राचीन तीर्थों एवं धामों का विकास कर रही है और इन सभी को आधुनिक सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है। आज के इस कार्य से पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश जायेगा और आने वाले समय में भारत को कोई भी विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नेतृत्व में भारत के सभी प्राचीन तीर्थों एवं धामों को मानव विकास के सबसे आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार विरासत के साथ विकास एवं संस्कृति के साथ समृद्धि के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।

योगी सरकार की नई पहल से अब सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार राज्य के अंतिम छोर तक तथा अंतिम पायदान में रह रहे व्यक्ति तक विकास को पहुंचा रही है। आधुनिक सुविधाओं को राज्य के अंतिक मुकाम तक पहुंचाना बहुत बड़ा कार्य है। आज का यह कार्य इसी की झलक है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिषद मिर्जापुर का डिजिटलीकरण करने से नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलेगी और उन्हें रोजाना कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडे़गे।

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष, विधायक मझवां, मिर्जापुर विधायक के प्रतिनिधि, नगरपालिका के सभासदगण, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

CM Yogi

हर शिकायत पर सुनिश्चित कराई जाएगी प्रभावी कार्रवाई : मुख्यमंत्री योगी

Posted by - September 15, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में…
Ram Navami

रामनवमी को लेकर अयोध्या नगर निगम की बड़ी तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम

Posted by - March 29, 2025 0
अयोध्या। अयोध्या में इस बार रामनवमी (Ram Navami) के पर्व को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम ने…