ak sharma

एके शर्मा ने मुरादाबादवासियों को दी सौगात

227 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज मुरादाबाद नगर निगम की 66 करोड रुपए से अधिक के लागत की 38 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही स्वर्गीय अटल  की स्मृति को समर्पित 84 लाख रुपए की लागत से कराए गए कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें रामगंगा नदी के तट पर अटल घाट (Atal Ghat) में स्थापित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  की 20 फीट ऊंची संगमरमर की मूर्ति का अनावरण किया। साथ ही अटल स्मृति स्थल का लोकार्पण एवं अटल सर्किट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी ऑनलाइन प्रदान की।

नगर विकास मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने आज जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ कार्यालय से मुरादाबाद जनपद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को ऑनलाइन लोगों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल  की स्मृति में लोगों को समर्पित उनकी प्रतिमा, अटल स्मृति स्थल एवं अटल सर्किट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करके प्रेरणा मिली है।

AK Sharma

उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी के तट पर विकसित किए जा रहे अटल घाट पर लोगों की श्रद्धा को देखते हुए इस स्थल को आस्था का प्रतीक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे कि यह अस्थल लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके और शिलापट पर लिखी गई उनकी काव्य पंक्तियों से लोगों को वन की अमूल्य सीख मिले। उन्होंने इस दौरान स्वर्गीय अटल  को अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।

Atal Ghat

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल धातु की सामग्री बनाई जाती है, जिसका पूरे देश एवं विश्व में प्रयोग किया जाता है। पूरे देश एवं दुनिया के लोगों के घरों में यहां की बनी वस्तुएं मिल जाती। यह मुरादाबाद और यहां के कारीगरों के लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर उन्होंने मुरादाबादवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह चौधरी  के यहां पोती पैदा हुई है। आप लोगों से अनुरोध है कि आप मेरी शुभकामनाएं वहां तक प्रेषित करें और उनके घर जाकर इस खुशी में अपनी मुंह मीठा करें।

AK Sharma

कार्यक्रम में मुरादाबाद के महापौर  विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर की जनता की सुविधाओं के लिए नगर निगम धरातल पर कार्य कर रहा है। लगातार साफ-सफाई, फागिंग कराई जा रही है। संचारी रोग, डेंगू, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव कराया गया है। इससे लोगों को काफी आराम मिला है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 400 किलोमीटर से अधिक लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है और 1.25 लाख घरों को पानी पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी के तट पर अटल घाट का निर्माण कराया गया है। यहीं पर श्रद्धेय स्वर्गीय अटल  का अस्थि कलश रखा गया था। उन्होंने मुरादाबाद की जनता एवं गणमान्य नागरिकों की ओर से स्वर्गीय अटल  को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Atal

इस अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय  नेहा शर्मा ने कहा कि मुरादाबाद नगर निगम का स्वर्गीय अटल  समर्पित यह श्रेष्ठ कार्य मुरादाबाद वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और नये आयाम स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में नगर विकास विभाग के सचिव  अनिल कुमार, निदेशक नगरीय निकाय  नेहा शर्मा, क्षेत्रीय विधायक एवं पार्षद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर विकास विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related Post

Yogi

किडनी,लीवर व बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के निर्माण कार्य को गति दे रही योगी सरकार

Posted by - September 3, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आम नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं व गुणवत्तापूर्ण निदान उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत योगी…

क्या अगले साल अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी? रवि किशन ने दिया कसा विपक्ष पर तंज

Posted by - July 26, 2021 0
अगले साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरू…

भद्दी टिप्पणियों का महिला कांस्टेबल के विरोध पर मनचले ने रॉड से चेहरे पर किया हमला!

Posted by - August 30, 2021 0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है, मनचलों को वर्दी का भी भय…
Mann ki Baat

पीएम मोदी ‘मन की बात’ में युवाओं से कहा- जो फिट रहेगा वो हमेशा हिट रहेगा

Posted by - February 23, 2020 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दिल्ली के हुनर हाट गए थे, जहां पर उन्होंने लिट्टी चोखा का…