AK Sharma

बीजेपी सरकार दारा सिंह चौहान के साथ खड़े होकर घोसी का विकास करेगी: एके शर्मा

226 0

मऊ/घोसी। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) का घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि दारा सिंह चौहान की घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विशेष रूप से समाज के कमजोर लोगों कि पार्टी है। यह चुनाव सभी वरिष्ठ सदस्यों का चुनाव है, महज दारा सिंह चुनाव नहीं। नगर विकास मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि पिछले चुनाव में आप सभी ने अपना अमूल्य वोट देकर इनको जिताया था, इस बार फिर वही जोर-शोर से भारी मतों से जीत दिलाइये।

मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने घोसी विधानसभा के काछीकला, ग्राम- रेवरीडीह में सम्पर्क, कोपागंज में जनसभा और ग्राम- रईसा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को मतों से जीत दिलाने की अपील की। चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मऊ में भाजपा की डबल इंजन सरकार को स्थापित कर सुशासन और विकास करने वाली सरकार बनाइये जिससे क्षेत्र का चौतरफा सर्वांगीण विकास हो। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया तथा जनता से दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के पक्ष में वोट डालने का अपील की।

Image

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि 70 साल में आवास, अनाज, दवाई और पानी तक कि व्यवस्था से आप लोग वंचित रहे। पिछले 6 साल में उत्तर प्रदेश में इन सभी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कि देश और प्रदेश कि सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री जी ने कहा कि घोसी की शांति, सुरक्षा, नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए घोसी में डबल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। पिछले चुनाव में आपने दारा सिंह चौहान को उनके कार्यों को और उनके व्यक्तित्व को देखते हुए जीत दिलाई थी। वहीँ आप को पता ही है कि दारा सिंह चौहान को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर फिर से उतारा है। जिससे भाजपा की सरकार के विधायक बनेंगे तो आपको और भी सुविधाओं को मिलने में आसानी हो जाएगी।

बीजेपी सरकार दारा सिंह चौहान के साथ खड़े होकर घोसी का विकास करेगी: एके शर्मा

हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी कि दारा सिंह चौहान जो भी प्रस्ताव और डिमांड लेकर आयेंगे हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि किसी के बहकावे न आये और न ही शराब और पैसा बांटने वाले के। क्यों दारू बांटने वाले को वोट देंगे, तो पूरे 5 साल सभी सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे। इस बात का आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम और हमारी सरकार दारा सिंह चौहान के साथ खड़े होकर अप सभी का विकास करेगी।

Image

मंत्री जी (AK Sharma)  ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं, भाई हूं और यही आपके बीच का हूँ, मैं इसलिए आपसे कहना चाहता हूँ 2022 के चुनाव में आपने दारा सिंह चौहान में जिताया था। मगर पहले के दारा सिंह और अब के दारा सिंह चौहान में बहुत अंतर है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके समर्थन से घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान की जीत जीत निश्चित है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन को देखते हुए जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का मन बना रखा है। भाजपा का परिवार, संघठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने में पूरी ऊर्जा के साथ खड़े हुए हैं।

Related Post

राज्यपाल की सुरक्षा में चूक

यूपी : राज्यपाल की सुरक्षा में चूक, डीएम समेत कई अफसरों के वाहन क्षतिग्रस्त

Posted by - February 18, 2020 0
रामपुर। रामपुर दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबंन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने…
डोनाल्ड ट्रंप नंबर 1 का दावा झूठा

डोनाल्ड ट्रंप नंबर 1 का दावा झूठा, पीएम मोदी से आधे हैं फेसबुक फ्रेंड

Posted by - February 15, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। भारत दौरे से पहले ट्रंप…
PM Modi reached Ayodhya airport

रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत

Posted by - December 30, 2023 0
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी…
DINESH SHARMA

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अस्पताल में भर्ती, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by - April 27, 2021 0
लखनऊ। कोरोना पॉजिटिव डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को पीजीआई में…