लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने रिहायशी इलाकों और मकानों में रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों की साफ-सफाई रखें और घरों में रखे गमलों, फ्रिज व एसी से निकलने वाले पानी को बहने से रोकने के लिए लगाए गए पात्रों में इकट्ठा पानी को नियमित रूप से साफ करें।
साथ ही घरों में लगी पानी की टंकी के ढक्कन को भी लगा कर रखें। ऐसी जगहों पर साफ-सुथरे पानी में डेंगू के लार्वा मिले हैं।
यह भी अनुरोध किया है कि डेंगू (Dengue) के मरीजों के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकट के समय नागरिकों के साथ है। कृपया सभी सम्मानित जन इस समय सरकार का सहयोग करें।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
