AK Sharma and Kapil Dev will go to Gujarat to invite for Maha Kumbh

महाकुंभ का आमंत्रण देने गुजरात जाएंगे मंत्री एके शर्मा और कपिल देव अग्रवाल

185 0

लखनऊ। प्रयागराज में दिव्य और भव्य रूप से आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने और इसमें अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही। इसी दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंटकर उन्हें महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) को गुजरात में आमंत्रण देने के लिए नामित किया गया है।

मंत्रीगण गुजरात पहुंचकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रदेश सरकार का आमंत्रण पत्र और महाकुंभ की जानकारी संबंधी साहित्य प्रदान करेंगे। साथ ही उन्हें और गुजरातवासियों को महाकुंभ (Maha Kumbh) में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ के आयोजन का प्रचार प्रसार के लिए मंत्रीगण वहां पर रोड शो करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाकुंभ 2025 की महत्ता और आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

योगी सरकार की यह अनुपम पहल प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अद्वितीय आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान महाकुंभ (Maha Kumbh)  की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित किया जाएगा।

Related Post

Agra Nagar Nigam

आगरा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड 3.5 गुना ओवरसब्सक्राइब, निवेशकों से मिला जबरदस्त समर्थन

Posted by - April 11, 2025 0
शहरी विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, नगर विकास विभाग के अंतर्गत आगरा नगर निगम (Agra…
CM Yogi pays tribute to martyred policemen on Police Memorial Day

अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक बने शहीद निरीक्षक सुनील, मुख्य आरक्षी दुर्गेश और आरक्षी सौरभ

Posted by - October 21, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल देने के लिए लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़…