नई दिल्ली । एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए वायुसेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत और विदेश में कोविड-19 संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए वायुसेना के बेड़े हर समय तैयार हैं। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो सुनिश्चित करें कि कोविड-19 संबंधी अभियान में शामिल वायुसेना कर्मी संक्रमण से सुरक्षित रहें।
एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री को बताया कि वायुसेना के तहत आने वाले अस्पतालों ने कोविड-19 संबंधी सुविधाएं बढ़ाई हैं, जहां संभव है वहां असैन्य नागरिकों को भी भर्ती किया जा रहा है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
