सेंसेक्स 1862 अंक उछला

सरकार के राहत उपायों के बाद शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

935 0

मुंबई । कोरोना वायरस महामारी और 21 दिन के लिए प्रधानमंत्री के लॉकडाउन ऐलान के बाद बुधवार को शेयर बाजार सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला। लेकिन कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। इस बीच बाजार एक बार फिर 28 हजार के पार पहुंच गया और हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

बीएसई का सेंसेक्स 1862 अंक और एनएसई का निफ्टी 517 अंक उछला

बता दें कि एशियाई बाजारों में रही तेजी के साथ ही 21 दिन की राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा घोषित कुछ राहत उपायों के बल पर बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1862 अंक और एनएसई का निफ्टी 517 अंक उछल गया। इससे निवेशकों को 4.80 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.53 प्रतिशत बढ़कर 10211.57 अंक पर और स्मॉलकैप 2.84 प्रतिशत चमककर 9129.58 अंक पर रहा।

यूपी : पान मसाला का उत्पादन और बिक्री अगले आदेश तक बैन

बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे हेल्थकेयर में सबसे कम 1.47 प्रतिशत बढ़त दर्ज

बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे हेल्थकेयर में सबसे कम 1.47 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी। इस दौरान एनर्जी में सबसे अधिक 10.19 प्रतिशत, वित्त में 8.67 प्रतिशत और बैंकिंग में 8.62 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। बीएसई में कुल 2356 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1213 बढ़त और 989 गिरावट में रहे जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। हालांकि एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.06 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 8.04 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.17 की बढ़त में रहा।

Related Post

CM Dhami

पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

Posted by - August 20, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मंगलवार को सीएम आवास पर पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ी…
PM Modi

PM मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा

Posted by - March 5, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को आज कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप…
CM Dhami

आगंतुकों को लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने से रोकने के उपायों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा प्रशासन: सीएम धामी

Posted by - June 13, 2025 0
देहारादून। राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को…