PNG

पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई तक पहुंची महंगाई की आग

354 0

नई दिल्ली: देश में महंगाई के विकास ने तेजी से रफ़्तार पकड़ ली है। पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) में महंगाई की लगी ‘आग’ अब लोगों की रसोई तक पहुंच गई है। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार को 14 दिन के भीतर दूसरी बार पाइप्‍ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों को बढ़ोतरी की है। आईजीएल ने बुधवार आधी रात को अपने ग्राहकों को SMS भेजकर कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की जा रही है। नई बढ़ी हुई दरें आज यानी 14 अप्रैल से लागू होंगी।

दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 71.61 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए, सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

इससे पहले कंपनी ने 24 मार्च को पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 अप्रैल को भी पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई थी। नई कीमतों से दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले करीब 17 लाख परिवार प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार करने की धमकी देने वाला संत गिरफ्तार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के गाजियाबाद में पीएनजी का रेट 45.96 रुपये पहुंच गया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के मुकाबले गुरुग्राम में अभी भी पीएनजी सस्ता है और यहां नया रेट 44.06 रुपये हो गया है। इसके अलावा करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी की दर 44.67 रुपये प्रति एससीएम है जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में यह 49.47 रुपये प्रति एससीएम है। पीएनजी का उपयोग एलपीजी जैसे घरों में खाना पकाने के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 131 वीं जयंती, जानें 10 अहम बातें

Related Post

भाजपा की सरकार होती तो किसानों को सुनती, यह तो मोदी सरकार है जिसे कंपनी चला रही- टिकैत

Posted by - August 9, 2021 0
भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐंकर को भारतीय जनता पार्टी वालों की प्रिंसिपल…

सरकार का दावा- इकोनॉमी पर असर नहीं डालेगी तीसरी लहर, स्वामी बोले- अगर हुआ तो इस्तीफा देंगे?

Posted by - July 30, 2021 0
भारत  के मुख्य आर्थिक सलहकर केवी सुबरमण्यम  के फिक्की के समारोह में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी…