आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा ये फल

173 0

तेज़ धूप और बड़ते प्रदूषण के कारण हम अपने रंग को खोते जा रहे है। ऐसे में हम अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए केला बहुत फायदे मंद होता है।

तो आइये जानते है केले के उपयोग से आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद कैसे लगा सकते है।

  1. आधा पका हुआ केला (banana paste) ले कर उसे मसल कर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और उसे 20 से 30 मिनटों तक लगा रहने दे। बाद में उसे हल्के गुनगुने पानी से धो ले। इससे चेहरे पर आये काले धब्बे धीरे धीरे ख़त्म होने लगते है।
  2. सूजी हुई आँखों के लिए आधे केले को अच्छी तरह मसले और उसे अपनी सूजी हुई आँखों पर लगाये। 10 से 15 मिनट तक लगा कर बाद में अपनी आँखे ठंडे पानी से धो ले। इससे सुजन गायब हो जाएगी।
  3. पके हुए केले को अच्छी तरह मसल ले और उसमे 4 चम्मच निम्बू का रस डाल कर अच्छी तरह मिला ले। और इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर बाद में गुनगुने पानी से धो ले। इससे त्वचा निखर जायेगी।
  4. अवोकेडो और केले की अच्छी तरह मस कर उसे अपनी त्वचा पर लगाये और 30 मिनटों तक लगा रहने दे। बाद में उसे धो ले। इस पैक को लगाने से आप के चहेरे का बुढ़ापा कम नज़र आएगा।
  5. केले के साथ शक्कर मिलाकर चहेरे पर लगाने से यह चहेरे पर मौजूद डार्क स्केल को हटाने में सहायक होता है।

Related Post

उत्तर प्रदेश और असम में सिर्फ 2 बच्चो वालों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी और सुविधाएं, कानून बनाने की पूरी तैयारी

Posted by - June 20, 2021 0
हम दो, हमारे दो। बच्चे दो ही अच्छे। ऐसी सोच रखने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों…
स्वैच्छिक रक्तदान

जीवन बचाने के लिए किसी मेडिकल नहीं बल्कि मानवता की डिग्री जरूरी

Posted by - February 23, 2020 0
लखनऊ। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग व आशियाना गुरुद्वारा समिति के सहयोग से सेक्टर एम…