इरफान खान की तबीयत बिगड़ी

अभिनेता इरफान खान कोलन इंफेक्शन से पीड़ित, आईसीयू में चल रहा है इलाज

841 0

मुंबई। बीते कुछ समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान अचानक मंगलवार को तबियत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे हैं। इरफान खान को कोलन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह इंफेक्शन एक तरह का पाचन रोग है। फिलहाल इरफान डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी पत्नी सुतापा सिकंदर और उनके दोनों बेटे बाब‍िल और अयान भी इरफान के साथ अस्पताल में हैं।

 

इरफान देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सके थे

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इरफान की मां का निधन हुआ था। इरफान देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सके थे। इरफान खान की मां सईदा बेगम लंबे समय से बीमार चल रही थीं। परिवारजनों ने अंतिम विदाई देकर उन्हें जयपुर में सुपुर्दे खाक किया, लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद बात ये रही कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके। हालांकि अपनी मां की अंतिम यात्रा को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा। मां के निधन के बाद से ही इरफान की तबियत खराब है।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जल निगम के तरफ से 1 करोड़ 47 लाख रुपये का ड्राफ्ट सीएम योगी को सौंपा

कैंसर के बाद से ही इरफान अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते हैं

बता दें कि अपने कैंसर के बाद से ही इरफान अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते हैं। जानकारी के अनुसार अभी इरफान अस्पताल में हैं। इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। साल 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे। इरफ़ान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।

बीमारी के बाद इरफान खान फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए

इस बीमारी के बाद इरफान खान फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए। ये फिल्‍म 13 मार्च को रिलीज हुई, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये कुछ राज्‍यों में ही रिलीज हुई। फिल्‍म की कमाई पर इससे काफी बुरा असर पड़ा और अब इरफान की ये फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

Related Post

मायावती

SC के फैसले का सम्मान करते हुए सभी काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में करें: मायावती

Posted by - November 9, 2019 0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर…

MP- खनन माफियाओं पर नकेल कसने वाली अफसर का तबादला, कांग्रेस- सरकार दे रही संरक्षण

Posted by - July 16, 2021 0
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके के मुरैना जिले में अवैध खनन माफियाओं से मोर्चा लेने वाली वन विभाग की अनुविभागीय…