RSS

RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

439 0

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में राज मोहम्मद को पुदुकोद्दि जिले से गिरफ्तार किया है। उसके बारे में तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) को यूपी एटीएस से सूचना मिली थी। RSS ऑफिस को धमाके से उड़ाने की धमकी देने की बात को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने बताया था और बाद में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस की तरफ से कहा गया कि सोमवार रात को एक वॉट्सएप ग्रुप के जरिए लखनऊ के अलावा आरएसएस के पांच कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

धमकी की सूचना पर पुलिस लखनऊ के अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर पहुंची। यहां आरएसएस के अवध प्रांत के घोष प्रमुख, प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी की तहरीर पर मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लखनऊ के अलावा आरएसएस के अन्य पांच कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मड़ियांव पुलिस ने बताया कि इस मामले में धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि तीन अलग-अलग भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में धमकी दी गई थी।

RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राज मोहम्मद गिरफ्तार -

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि धमकी का पता वॉट्सएप ग्रुप के जरिए चला। इसमें ‘अल इमाम अंसार रजीउन मेहंदी नाम के वॉट्सएप ग्रुप में एक आरएसएस कार्यकर्ता इनवाइट लिंक के जरिए जुड़ गया था। इस दौरान लिंक को कई वॉट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया था। आरएसएस कार्यकर्ता को वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने और बाद में आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी का पता चला तो वह हैरान रह गया। उसने इसके बाद तुरंत एक अवध प्रांत के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी। बाद में यह मामला आला अधिकारियों के पास पहुंचा।

लखनऊ-उन्नाव में RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक, अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम के वॉट्सएप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में धमकी वाले मैसेज किए गए। हिन्दी में धमकी दी गई, जिसमें लिखा था, ‘नवाबगंज उत्तर प्रदेश 271304। आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी 8 बजे। हो सके तो विस्फोट को रोक लें।’ वहीं अंग्रेजी में दी गई धमकी में लिखा था, ‘V49 R+J8G Nawabganj uttarpradesh 271304: Your six party office is bombed at 8 pm stop the explosion if u can।’ मैसेज में नवाबगंज के अलावा लखनऊ के सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का भी जिक्र किया गया था।

दक्षिण अफ्रीका से फरार गुप्ता ब्रदर्स अरेस्ट, अरबों के घोटाले का है आरोप

Related Post

Painting being done on the boats of Sangam

संगम की नावों पर हो रही चित्रकारी, देगी श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव और संदेश

Posted by - December 21, 2024 0
महाकुम्भनगर। प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम से होती है और संगम की पहचान यहां तैरती नावों (Boats)…
Maha Kumbh

महाकुम्भ में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस सतर्क, 4 विदेशियों से पूछताछ

Posted by - January 3, 2025 0
महाकुम्भनगर: महाकुम्भ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां संदिग्ध लोगों पर…
Professor

गुरू जम्भेश्वर व मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में 518 शैक्षिक पदों का सृजन

Posted by - August 29, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद एवं…