पेट्रोल फुल कराकर फरार हुए आरोपियों को दबोचा

पेट्रोल फुल कराकर फरार हुए आरोपियों को दबोचा

738 0

बंथरा इलाके में करीब 2 सप्ताह पहले एक पेट्रोल पंप से चोरी छुपे गाड़ी की टंकी फुल कर फरार होने वाले दो शातिरों को सीसी टीवी कैमरा फुटेज की मदद से पेट्रोल पंप मालिक ने शुक्रवार रात धर दबोचा। बाद में पुलिस को सूचना देकर दोनों को उसके हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने इस मामले में दोनों के पास से 3 पिपिया में करीब 45 लीटर डीजल बरामद करने का दावा किया है। बंथरा के कटी बगिया निवासी किसान नेता हरिनाम सिंह का इलाके के ही बनी मोहान रोड पर पेट्रोल पम्प है। बताते हैं कि बीती 20 फरवरी को रात में जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी सो गए तो उसी दौरान इनोवा गाड़ी से पहुंचे लोगों ने चोरी छुपे पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी की टंकी फुल कर ली और फरार हो गए।

जालसाजों ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख ठगे

बाद में सीसीटीवी कैमरे में जब इनोवा (यूपी 32 बीडब्ल्यू 1177) नंबर की गाड़ी में अज्ञात लोग खुद तेल भरते दिखाई पड़े तो फुटेज देखकर पंप मालिक और कर्मचारियों के होश उड़ गए। बताते हैं कि इसके बाद से गाड़ी नंबर के आधार पर पेट्रोल पंप मालिक खुद उनकी तलाश में जुट गया।

इसी बीच शुक्रवार रात उक्त नम्बर की इनोवा गाड़ी पेट्रोल पंप पर पहुंच गई। तभी पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों ने मिलकर इनोवा सवार दोनों को गाड़ी सहित वहीं धर दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में दोनों शातिरों ने अपना नाम राजधानी स्थित बीकेटी थाने के बरगदी निवासी राशिद और बीकेटी थाना क्षेत्र के ही पचरा गांव निवासी सलमान बताया।

पुलिस ने दोनों के पास से इनोवा कार के अलावा दो मोबाइल फोन और इनोवा गाड़ी के अंदर तीन पिपिया में भरा रखा 45 लीटर डीजल बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों काफी शातिर हैं और रात के समय सुनसान क्षेत्र की पेट्रोल टंकी को अपना निशाना बना कर गाड़ी में डीजल / पेट्रोल डलवा कर मौका पाते ही वहां से फरार हो जाते थे। फिलहाल दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Related Post

CM Yogi

हर घर तिरंगा अभियान : मुख्यमंत्री योगी ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया प्रोफाइल की बदली डीपी

Posted by - August 13, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा…
बजट 2020

बजट 2020 : मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाएंगे

Posted by - February 1, 2020 0
नई दिल्ली। 2020 के दशक का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने शनिवार को पेश कर रही हैं। ये मोदी…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय 29 अगस्त को राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत

Posted by - August 28, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) गुरूवार 29 अगस्त को राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के…