आप सांसद संजय सिंह के अखिलेश यादव से मिलने से यूपी में चढ़ा सियासी पारा

615 0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए हैं लेकिन ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज़ ना हो ऐसा असंभव है। इस बीच ‘आप’ के सांसद संजय सिंह सपा प्रमुख सुरेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंच गए हैं। संजय सिंह और अखिलेश यादव की मुलाकात जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ऑफिस में हो रही है दोनों के बीच काफी देर से बैठक चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हैं। वहीं सियासी गलियारों में इस मुलाकात को अहम मुद्दा माना जा रहा है।

बता दे कि आप कि सांसद संजय सिंह यूपी के प्रभारी हैं। संजय सिंह काफी सक्रिय चेहरा है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी सक्रियता बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है। किसान आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर जमीन खुदाई में हुए घोटाले में भाजपा के मेयर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत नौ लोगों के खिलाफ अयोध्या की कोतवाली तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर करने को मांग की थी। संजय सिंह की मानें तो उन्होंने कहा है कि वह एक के बाद एक कई घोटाले राम मंदिर से संबंधित उजागर किए हैं।

संजय सिंह ने कहा,भाजपा नेताओं और ट्रस्ट के लोगों ने मिलकर किस तरह से दो करोड़ की जमीन 5 मिनट में साढ़े अठारह करोड़ में खरीद ली गई। भाजपा के मेयर उनके नेता 20 लाख की जमीन को ढाई करोड़ में ट्रस्ट को बेचते हैं। यह सभी घोटाले मैंने सबके सामने रखे हैं, इतना सब कुछ सामने लाने के बावजूद अब तक भाजपा की सरकार केंद्र में या प्रदेश सरकार ने कोई जांच नहीं कराई,ना केंद्रीय एजेंसी से कोई जांच हुई है और ना पुलिस वालों से कोई जांच कराई गई। बावजूद भाजपा नेता और ट्रस्ट के लोग घूम घूम कर मुझ पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कर रहे हैं।

Related Post

Fire control cell became active on the instructions of CM Yogi

गर्मियों में आग लगने की न हों घटनाएं, सीएम योगी के निर्देश पर अफसरों ने संभाली कमान

Posted by - March 25, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विगत दिनों बैठक कर हीटवेव (Heat Wave) से बचाव की तैयारी पूरी करने…
CM Yogi

सरकारी कार्यालयों का करें औचक निरीक्षण, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचें: योगी

Posted by - July 5, 2024 0
बस्ती । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार पूर्वाह्न बस्ती पहुंचे। यहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ…