Sangam Nose

महाकुम्भ में औद्योगिक विकास का नया अध्याय

92 0

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) में औद्योगिक विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। इसी क्रम में महाकुम्भ नगर के सेक्टर 25 में रविवार को ‘इन्वेस्ट यूपी’ के पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इन्वेस्ट यूपी के पंडाल में राज्य की औद्योगिक नीतियों, निवेश योजनाओं और विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को औद्योगिक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाना है, जहां निवेशकों को सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

विकास की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने इन्वेस्ट यूपी के पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य और देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई औद्योगिक नीतियां, जैसे कि सिंगल विंडो सिस्टम और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, उत्तर प्रदेश को निवेशकों के लिए आदर्श स्थान बना रही हैं। पंडाल में डिजिटल और इंटरएक्टिव माध्यमों के जरिए निवेश परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों और प्रमुख उपलब्धियों को भी दर्शाया गया।

जनसमुदाय की भागीदारी

पंडाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जहां उन्होंने औद्योगिक निवेश और राज्य के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं, बल्कि रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करना भी है, जिससे प्रदेश के युवाओं को समृद्धि के अवसर मिलें।

Related Post

AK Sharma

एके शर्मा ने पूर्वांचल डिस्कॉम के विद्युत कार्यों की समीक्षा की

Posted by - July 9, 2023 0
लखनऊ/वाराणसी। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने शनिवार को वाराणसी पहुंचकर पूर्वांचल विद्युत वितरण…
Maha Kumbh

महाकुम्भ के कुशल प्रबंधन को नासिक कुम्भ में किया जाएगा लागू, 20 सदस्यीय टीम करेगी अध्ययन

Posted by - February 17, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) ने अपने उत्कृष्ट प्रबंधन से देश और दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की…