Bus overturned on Gangotri Highway

गंगोत्री राजमार्ग पर 41 यात्रियों से भरी बस पलटी, CM धामी ने जताया दुख

34 0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को गंगोत्री राजमार्ग (Gangotri Highway) दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जहां 41 यात्रियों से भरी एक बस धरासू के पास चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई। सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च केंद्रों के लिए रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर धरासू नालूपानी के पास बस दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, बस पलटने के समय उसमें 41 यात्री सवार थे।

एसडीआरएफ ने एक बयान में कहा, “आज 23 मई को उत्तरकाशी जिले में लगभग 10:00 बजे धरासू थाने द्वारा एसडीआरएफ पोस्ट चिन्यालीसौड़ को सूचना दी गई कि धरासू बैंड के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त वाहन (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 41 लोग सवार थे। एसडीआरएफ और जिला पुलिस बल ने त्वरित बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।”

इसमें यह भी बताया गया कि घटना में कई लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एसडीआरएफ ने कहा, “घटना में 8 से 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

Related Post

ममता बनर्जी के परिवार पर ईडी की नजर, मनी लॉड्रिंग केस में उन्हें व भतीजे अभिषेक को थमाई नोटिस

Posted by - August 28, 2021 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का परिवार एकबार फिर से जांच एजेंसियों के निशाने पर है, उन्हें व उनके…
CM Dhami

उत्तराखंड की बारानी कृषि परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम धामी ने दी जानकारी

Posted by - August 29, 2024 0
देहारादून। उत्तराखंड की बारानी कृषि परियोजना (Rainfed Agriculture Project) को मंजूरी मिली गई है। इस संबंध में राज्य के मुख्‍यमंत्री…
कोरोना से जीतनी है जंग

कोरोना से बचने के लिए क्या आप भी बार-बार उबालकर पीते हैं पानी? तो जानें इसका नुकसान

Posted by - May 10, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से बचे रहने के लिए डॉक्टर लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह…