Bus overturned on Gangotri Highway

गंगोत्री राजमार्ग पर 41 यात्रियों से भरी बस पलटी, CM धामी ने जताया दुख

73 0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को गंगोत्री राजमार्ग (Gangotri Highway) दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जहां 41 यात्रियों से भरी एक बस धरासू के पास चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई। सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च केंद्रों के लिए रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर धरासू नालूपानी के पास बस दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, बस पलटने के समय उसमें 41 यात्री सवार थे।

एसडीआरएफ ने एक बयान में कहा, “आज 23 मई को उत्तरकाशी जिले में लगभग 10:00 बजे धरासू थाने द्वारा एसडीआरएफ पोस्ट चिन्यालीसौड़ को सूचना दी गई कि धरासू बैंड के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त वाहन (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 41 लोग सवार थे। एसडीआरएफ और जिला पुलिस बल ने त्वरित बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।”

इसमें यह भी बताया गया कि घटना में कई लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एसडीआरएफ ने कहा, “घटना में 8 से 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

Related Post

CM Dhami

2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया: सीएम धामी

Posted by - October 28, 2022 0
फ़रीदाबाद (हरयाणा)/देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री …
CM Dhami

अब निवेशकों के साथ हुए क़रार को धरातल पर उतारने का होगा काम: सीएम धामी

Posted by - October 19, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने नई दिल्ली में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर…