भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

SBI बैंक ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

388 0

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। एसबीआई (SBI)  की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 10 मई 2022 से लागू हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5% ब्याज देगी। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50% देगी।

वहीं, 211 दिन से अधिक 1 साल से कम और 1 साल से अधिक 2 साल से कम की एफडी मैच्योरिटी क्रमशः 3.75 और 4% ब्याज मिलेगा। हालांकि, 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3% ब्याज देना जारी रहेगा क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है।

जानें कितना मिलेगा ब्याज

SBI ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, जो 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी है। दो साल से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जो पहले 3.6 फीसदी था।

SBI ग्राहक कृपया ध्यान दें! ये मैसेज आने पर करें ये काम

बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 5 साल से कम और 5 साल और 10 साल तक की ब्याज दर को क्रमश: 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है।

इन ग्राहकों पर लागू होंगे नियम

ब्याज की संशोधित दरें नई एफडी और मैच्योर एफडी दोनों के रिन्यूवल्स पर लागू होंगी। वरिष्ठ नागरिक आम लोगों के लिए लागू दरों से अधिक 50 बीपीएस की अतिरिक्त दर पाने के पात्र होंगे।

बता दें कि 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% इंटरेस्ट मिल रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

धोखाधड़ी से बचाने के लिए SBI ने ATM से नकद निकालने के लिए बदले नियम

Related Post

जल्द पतंजलि का प्रचार करते दिखेंगे नामी-गिरामी क्रिकेटर और एक्टर-रामदेव ने लिया फैसला

Posted by - July 17, 2021 0
बाबा रामदेव ने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की थी, पतंजलि के उत्पादों का प्रचार रामदेव खुद ही करते…

उद्यमी वसीम अख्तर का मानना ​​है कि “जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है,”

Posted by - June 12, 2020 0
वसीम अख्तर, जो एक पत्रकार रह चुके हैं और अपना ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चलाते हैं, चल रहे लॉकडाउन में गरीब…