Schools

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां: लू के कारण छुट्टियों की राज्यवार सूची जारी

329 0

नई दिल्ली: देश के कई राज्य सरकार ने भीषण गर्मी (Summer) के कारण स्कूलों (Schools) के साथ-साथ कॉलेजों के लिए भी गर्मी की छुट्टियों की तारीख की घोषणा शुरू कर दी है। हालांकि, इस साल गर्मी की छुट्टियां महामारी के कारण खोए हुए समय की भरपाई के लिए कम होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक कई राज्यों ने 2022 में स्कूलों (Schools) में गर्मी की छुट्टियों (Summer vacations) के लिए अपनी तारीखों की घोषणा की है। यहां सभी राज्यों की नवीनतम सूची दी गई है।

राज्यों में स्कूलों (Schools) की छुट्टियों की देखें लिस्ट

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य-निजी और सरकारी सभी Schools में 2 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी।

भोपाल : भोपाल के अधिकतर स्कूलों ने 29 अप्रैल से अपनी मर्जी से कक्षाएं खत्म करने का फैसला किया है।

पुडुचेरी : पुडुचेरी में 30 अप्रैल से कक्षा 1 से 9 तक की गर्मी की छुट्टियों के लिए सभी Schools बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश: यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होकर इस साल 30 जून तक जारी रहेंगी. इसका मतलब है कि राज्य में छात्रों को 2022 में 51 दिनों की गर्मी की छुट्टी मिलेगी।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि इस साल गर्मी की छुट्टियां 24 अप्रैल से शुरू होकर 14 जून को समाप्त होंगी।

योगी सरकार के प्रयास से बनकर तैयार हुआ भारत का पहला अमृत सरोवर

ओडिशा: ओडिशा में गर्मी की छुट्टियों में इस साल 35 दिनों की कटौती की गई और 6 जून से 16 जून तक की घोषणा की गई है। राज्य में प्रचलित गर्मी के कारण, 26 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सभी छात्रों के लिए कक्षाओं के पांच दिनों के निलंबन की घोषणा की गई है।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के स्कूलों के लिए 2022 में गर्मी की छुट्टियां 2 मई से 12 जून तक कक्षा 1-9 और 11 के लिए निर्धारित हैं। विदर्भ के अलावा, जहां 27 जून को स्कूल फिर से खुलेंगे, बाकी महाराष्ट्र में शैक्षणिक सत्र जून से शुरू होगा।

कर्नाटक: कर्नाटक में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, जिसकी घोषणा राज्य सरकार ने फरवरी में 10 अप्रैल से 15 मई तक की थी।

आंध्र प्रदेश: राज्य में छात्रों को इस साल 6 मई से 4 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी।

मायावती ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जो खुद CM बनने का सपना पूरा नहीं कर सके, वो मुझे कैसे PM बनाते?

Related Post

ak sharma

उपभोक्ताओं की विद्युत संबधी समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाये: एके शर्मा

Posted by - September 12, 2022 0
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने आज सोमवार को सुबह नादरगंज, अमौसी, लखनऊ स्थित 33/11…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…