Noida

नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 7 गिरफ्तार

638 0

नोएडा: नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड (Noida Garden Galleria murder case) के सिलसिले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है। गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित एक रेस्त्रां (Restaurant) में पार्टी करने गए एक 30 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को सूचित किया। नोएडा पुलिस (Noida police) ने सोमवार रात को हुए इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है, जांच के बाद पुलिस ने पाया कि हत्या में कुल नौ लोग शामिल थे।

नोएडा (Noida) एडीसीपी का बयान

नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया को बताया कि “एक विस्तृत जांच के बाद, हमने पाया कि हत्या में कुल नौ लोग शामिल थे, अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में, पता चला कि उसके सिर, प्लीहा और पेट में चोटें थीं, इस मामले में आगे जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों का बार स्टाफ से झगड़ा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बीती रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ लोगों का बार से झगड़ा हो गया, जिस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बार के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत अपनी शर्तों पर दुनिया से करेगा बातचीत: विदेश मंत्री एस जयशंकर

मृतक की पत्नी ने किया दावा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद नोएडा पुलिस ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर गार्डन गैलेरिया में लॉस्ट लेमन्स बार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। इस बीच, मृतक की पत्नी ने दावा किया कि उसके पति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया और उसने अपने दोस्तों, बार मालिकों और कर्मचारियों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया, घटना रात 11 बजे हुई लेकिन मुझे सुबह 3 बजे सूचित किया गया। मृतक की पत्नी ने कहा, मेरे पति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया। उनके दोस्त, बार मालिक और कर्मचारी सभी इस हत्या में शामिल हैं। मैं उनके दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करती हूं। किसी को भी ऐसे दोस्त नहीं मिलने चाहिए।

यह भी पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Related Post

UP assembly

उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधानसभा में पास

Posted by - February 24, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 (Religion Conversion Bill) विधानसभा में बुधवार को पास हो गया।…
बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

Posted by - March 3, 2021 0
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार की दोपहर अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का खुलासा किया ही था कि बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए असलहों के दम पर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। आधा दर्जन बदमाशों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपल्ली में कोरियर कम्पनी के दफ्तर में मौजूद तीन कर्मचारियों को बन्धक बनाकर चार लाख रूपए से ज्यादा की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमशों ने तीनों कर्मचारियो को बाथरूम मे कैद कर दिया गया। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने जॉच के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 13 साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार डीसीपी का कहना है कि बदमाशो की संख्या 6 थी। पांच बदमाश दफ्तर के अन्दर दाखिल हुए थे और एक बदमाश मोटर साईकिल के साथ बाहर खड़ा था। डीसीपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जॉच कर बदमाशो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी…
CM Yogi

यूपी में डकैती का क्राइम रेट शून्य तो हत्या के प्रयास में देश में 25वां स्थान

Posted by - December 5, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में अपराध (Crime) और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही योगी सरकार…
SP

सपा प्रत्याशी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा, मांगा जीत का आर्शिवाद

Posted by - June 17, 2022 0
आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) द्वारा चार दिनों पूर्व मजार पर चादर…