लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने शुक्रवार को एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyay) के निर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया।
पांच साल पहले ही जनता ने ठंडा कर दिया अखिलेश का खून : सीएम योगी
भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि चारबाग स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगी सरकार के मंत्री एवं कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, लखनभ उत्तर सीट के भाजपा प्रत्याशी विधायक डॉ. नीरज बोरा, मध्य विधानसभा सीट के प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया और उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
