पूर्व की सरकारों की कमियाँ बीएसपी की सरकार पर थोपना ठीक नहीं : मायावती

542 0

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि पूर्व की सरकाराें की कमियों को उनकी सरकार पर थोपना उचित नहीं है। सच्चाई तो यह है कि बसपा ने अपने शासनकाल किसानो का पूरा ख्याल रखा था।

सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ यूपी में बीएसपी की सरकार में नहीं बल्कि पूर्व की रही सरकारों के समय से ही यहाँ काफी चीनी मिलें बन्द चल रही थीं तथा उन्हीं में से कुछ चीनी मिलें हटाई गईं। लेकिन इसे लेकर जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियाँ बीएसपी की सरकार पर थोपना ठीक नहीं।”

उन्होने कहा “ हाल ही मेें बुन्देलखण्ड में यूरिया की कमी को लेकर जो वहाँ किसान सड़कों पर उतरे, उसे भी दूसरों पर थोपना उचित नहीं, बल्कि बीएसपी की सरकारों में किसानों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था, जिसे किसान भूले नहीं हैं।”

Related Post

Satypal Malik

सरकार गलत रास्ता अपना रही है, किसानों को हरा नहीं पाएगी : राज्यपाल सत्यपाल मलिक

Posted by - March 15, 2021 0
बागपत । मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने  कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी को कानूनी मान्यता दे तो…