अब सामंथा ने डिलीट किए एक्टर के साथ की सभी फोटोज

396 0

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की फोटोज देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते थे। सामंथा या नागा जब भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते थे तो फैंस उस पर खूब प्यार बरसाते थे। दोनों क्यूट कपल्स में से एक थे, लेकिन उस दिन फैंस को झटका लगा जब सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की। बता दें कि, दोनों ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह से कुछ दिन पहले ही ये अनाउंसमेंट की।

इस अनाउंसमेंट के बाद सामंथा ने और भी कई पोस्ट किए। हाल ही में अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ चार धाम यात्रा में भी गई थीं, जिसके बाद बीते दिन वह दुबई पहुंचीं। इसी बीच जो बात सामने आई है वो ये कि सामंथा ने नागा के साथ की अपनी लगभग सभी फोटोज डिलीट कर दी है। सामंथा ने अपनी शादी की फोटोज से लेकर नागा के साथ की अपनी सभी रोमांटिक फोटोज को डिलीट कर दिया है। फिलहाल नागा के साथ की सामंथा की 3 फोटोज हैं।

आपको बता दें कि, इसी महीने के शुरुआत में नागा और सामंथा ने अलग होने की अनाउंसमेंट की। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, हमारे साथ शुभचिंतकों को बता दें कि काफी सोचने के बाद मैंने और चय ने बतौर पति-पत्नी अलग होने का फैसला किया है। हम खुशनसीब हैं कि हमारी सालों की दोस्ती आज भी बरकरार है और हमारे बीच का ये स्पेशल बॉन्ड हमेशा ही ऐसा रहेगा। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस मुश्किल भरे समय में हमारी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें। आपके सपोर्ट के लिए थैंक्यू।

वैसे दोनों के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं कि जब सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम सामंथा अक्किनेनी से सिर्फ एस कर दिया था। दोनों स्टार्स से कई बार इस मुद्दे पर सवाल किए गए, लेकिन दोनों ने हमेशा इस मामले में कभी कमेंट नहीं किया और फिर सीधा सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की घोषणा की।

Related Post

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने वेब सीरीज टीजर किया शेयर, बोलीं- सब बदलेगा, समय, लोग और लोक

Posted by - April 21, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं। वह पिछली बार फिल्म जीरो में…

चौंकाने वाले खतरों से जूझता जांबाज स्पाइडर-मैन

Posted by - January 16, 2019 0
 एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज ने जुलाई 2019 के सुपरहीरो आई फिल्म स्पाइडर-मैन: हॉमकमिंग  का पहला ट्रेलर मंगलवार…

केशव मल्होत्रा म्यूजिक चार्ट्स टॉप करेंगे अपने नए सिंगल ‘ज़िद्दी ईगो’ के साथ

Posted by - March 17, 2020 0
अपने पहले सिंगल, तेरी आंखें के सक्सेस होने के बाद टैलेंटेड सिंगर केशव मल्होत्रा ​​अपने एक नये सिंगल ‘जिद्दी इगो’…