देश में 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए केस दर्ज, 733 की मौत

288 0

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 733 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 56 हजार 386 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार 989 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ICMR ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 90 हजार 900 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 44 लाख 98 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में 9,445 नए केस दर्ज

वहीं, केरल में पिछले 24 घंटों में 82,689 नमूनों की जांच के बाद 9,445 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 11.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। उन्होंने ये भी बताया कि, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 76,554 हो गई है, जिनमें से 9.4 प्रतिशत अस्पतालों में हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है। टीकाकरण के मोर्चे पर 18 साल से ज्यादा आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है और 49.5 प्रतिशत (1.32 करोड़) को दोनों खुराक प्राप्त हो गई हैं।

Related Post

भगवान बुद्ध के उपदेश

कोरोना महामारी काल में भी भगवान बुद्ध के उपदेश हैं प्रासंगिक : रामनाथ कोविंद

Posted by - July 4, 2020 0
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने जहां पूरी दुनिया में जिन्दगियां…

फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में अर्नब बनाए गए आरोपी, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Posted by - June 23, 2021 0
फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती…
जियो प्लेटफॉर्म्स

जियो प्लेटफॉर्म्स को 12 वां इंवेस्टमेंट मिला, इंटेल कैपिटल ने किया 1894 करोड़ का निवेश

Posted by - July 3, 2020 0
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऋणमुक्त होने के बाद भी मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला जारी…