देश में कोरोना मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 21,257 केस दर्ज, 271 की मौत

511 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आ आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,257 नए मामले सामने आए हैं। और 24 घंटे में 271 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कुल एक्टिव केस 2,40,221

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2,40,221 हो गए हैं, जो 205 दिनों बाद सबसे कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना से 4,50,127 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, देश में बीते दिन गुरुवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 50,17,753 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 93171191 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1385706 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके साथ अब तक देश में कुल 5843190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में मिले 12,288 नए मामले, 141 की मौत

देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,288 नए मामले सामने आए है। वहीं, 141 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25,952 हो गई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 744 है। जबकि 46 हजार 18 हजार 408 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्‍ट्र में 2,681 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,681 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,70,472 हो गई। जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,39,411 तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,413 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,94,075 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 33,397  एक्टिव केस है।

दिल्‍ली में मिले 44 नए केस
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामले सामने आए हैं। किसी रोगी की मौत नहीं हुई और संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही। सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से अक्टूबर में अब तक केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले महीने संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 15 और लोग संक्रमण से उबरे हैं।

Related Post

pramila-jaipal

अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Posted by - March 4, 2021 0
वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को एकाधिकार व्यापार रोधी, वाणिज्यिक और प्रशासनिक कानून पर संसद की…
RAHUL GANDHI COMMENTED ON RSS

तमिलनाडु के CM जब पीएम के पैरों में झुकते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता: राहुल गांधी

Posted by - March 28, 2021 0
चेन्नई। तमिलनाडु विथानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेता ने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने रैली में तमिलनाडु सीएम,…
CM Bhajanlal

कार्यकर्ता चिंता ना करें, आपका काम कैमरे की नजर में हैं, आपकी चिंता हम करेंगे: सीएम भजनलाल

Posted by - March 21, 2024 0
कोटा। भारतीय जनता पार्टी के कोटा कलस्टर की तीनों लोकसभा सीटों यथा कोटा, झालावाड़ और भीलबाड़ा के सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं की…