अस्पताल में भर्ती हुई श्वेता तिवारी, एक्स पति अभिनव कोहली ने किया तंज

512 0

नई दिल्ली। श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं। बीते दिनों उन्होंने अपना स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ खत्म किया है। इसी बीच श्वेता तिवारी से जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक श्वेता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके एक्स पति अभिनव कोहली ने भी अपना रिएक्शन देकर सबको हैरान कर दिया है।

काम की वजह से बिगड़ी श्वेता की तबीयत

श्वेता तिवारी की टीम की ओर से बताया गया कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्वेता तिवारी पिछले कुछ दिनों से लगातार काम में व्यस्त थीं, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उनकी टीम के अनुसार कहा गया, श्वेता पिछले कई दिनों से लगातार काम के चलते व्यस्त थीं। मौसम में हो रहे बदलाव और काम के प्रेशर के चलते श्वेता की तबीयत बिगड़ गई है। श्वेता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वो जल्द ही घर लौट आएंगी।

अभिनव ने श्वेता की बीमारी पर दिया रिएक्शन

वहीं श्वेता की तबीयत पर उनके एक्स पति अभिनव कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया है। श्वेता के जल्द ठीक होने की दुआ के साथ ही अभिनव ने एक्ट्रेस पर तंस भी कसा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखा है। इस नोट में अभिनव ने लिखा, ‘मेरे और मेरे बेटे के मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और ये कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी स्वस्थ हो जाए। एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है। श्वेता के फैंस अभिनव के पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अभिनव को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभिनव ने श्वेता पर तंज कसा है।

श्वेता की अभिनव कोहली से हुई थी दूसरी शादी

बता दें, श्वेता जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर श्वेता सुर्खियों में रहती हैं उतना ही वो निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें, एक्ट्रेस की अभिनव कोहली से दूसरी शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। श्वेता ने अभिनव पर उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसकी वजह से अभिनव को जेल भी जाना पड़ा था। अभी भी दोनों के बीच बेटे की कस्टडी के लिए मामला कोर्ट में चल रहा है। अभिनव बेटे की कस्टडी चाहते हैं। दोनों के रिश्ते बुरी तरह बिगड़ गए हैं। दोनों के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनसे साफ होता है कि अब दोनों के बीच कितना फासला आ गया है। अभिनव से पहले श्वेता ने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी।

 

Related Post

कैलाश खेर

कैलाश खेर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का गीतों से करेंगे स्वागत, गाएंगे ये गाने

Posted by - February 22, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर…
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी सशर्त जमानत, थोड़ी देर में होंगी रिहा

Posted by - October 7, 2020 0
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) को बुधवार को सशर्त जमानत दे दी है। बता…
कोरोनावायरस

कोरोनावायरस फिल्म टाइटल्स रजिस्टर कराने की बॉलीवुड में होड़, बनेगी ‘करोना प्यार है’ फिल्म

Posted by - March 15, 2020 0
मुंबई। कोरोना वायरस ने दुनिया के लगभग 117 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस…