देश में घट रहे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 20 हजार से कम मामलें

478 0

नई दिल्ली। देश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के बीच कोविड-19  के घटते मामले महामारी से राहत के संकेत हैं। देश में बीते 24 घंटे में आए नए मामलों में 6 महीने में सबसे बड़ी कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 201 दिन बाद पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से सामने आई है। पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान कोविड महामारी की चपेट में आए 179 मरीजों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस भी तीन लाख से नीचे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,414 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.81 प्रतिशत है।

24 घंटे में 179 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है। संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे। देश में अभी तक कुल 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है, जो पिछले 95 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

केरल से सामने आ रहे ज्यादातर मामले

देश में कोरोना के ज्यादातर मामले केरल में सामने आ रहे हैं। लंबे समय से केरल में ही कोविड के 50 से 60 फीसदी मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

24.3 फीसदी लोगों ने ली दोनों डोज़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक वैक्सीन की 86 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। भारत की 18+ आबादी का 67.8% कम से कम एक डोज ले चुका है। जबकि 18+ आयु वर्ग आबादी का 24.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है।

Related Post

CM Vishnudev Sai

सीएम साय ने मैनपाट महोत्सव आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए की घोषणा

Posted by - February 23, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) आज तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के शुभारंभ में पहुंचे। समारोह में उन्होंने…
Savin Bansal inspected the construction work of main intersections

दून में ट्रैफिक सुगमता, जनसुरक्षा व पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ

Posted by - August 12, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने आज प्रातः कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक एवं घंटाघर में चल…