24 घंटे में कोरोना के 45 हजार नए मामले, एक्टिव केस भी 4 लाख के करीब

328 0

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,29,03,289 हो गई. वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के जेरे इलाज मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी दर्ज की गई।  मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 366 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का तादाद बढ़कर 4,39,895 हो गई। वहीं, देश में ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 फीसदी है। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट:, कोरोना के कारण 11वीं की परीक्षा पर लगाई अंतरिम रोक!

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है। विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।

Related Post

सीएम बघेल ने की घोषणा, जशपुर कांड में मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा

Posted by - October 16, 2021 0
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को बेकाबू कार चालक ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को बेरहमी से कुचल…
जियो ने चुकाए 195 करोड़

जियो ने चुकाए 195 करोड़, वोडा-आइडिया और एयरटेल को चुकाने हैं 88,624 करोड़ रुपये

Posted by - January 23, 2020 0
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के लिए 1.47 लाख करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के भुगतान की समय सीमा…
Param Bir Singh, Anil Deshmukh

महाराष्ट्र में ‘लेटर बम’ से हडकंप : परमबीर का CM को लेटर, गृह मंत्री पर 100 करोड़ वसूली के आरोप

Posted by - March 21, 2021 0
मुंबई । मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख…