वापस जा कर चाय बेचो मोदी जी, अब देश नहीं झेल सकता- PM का पुराना ट्वीट शेयर कर बोले श्रीनिवास

636 0

मनमोहन सरकार के वक्त बीजेपी महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं गंवाती थी।उस वक्त प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है।उस ट्वीट को शेयर कर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा- सहमत! चले जाओ मोदी जी। ये देश अब और नहीं झेल सकता।’

दरअसल नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि मोदी कोई मायने नहीं रखते बल्कि वो तो वापस जाकर अपनी  चाय की दुकान खोल सकते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को उन्होंने लिखा था कि अब देश और नहीं झेल सकता, भारत को मजबूत सरकार की जरूरत है।

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को किए गए ट्वीट ने नरेंद्र मोदी ने लिखा था, ‘भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी मायने नहीं रखता। मैं तो वापस जाकर अपनी एक चाय की दुकान खोल लूंगा। लेकिन अब देश और नहीं झेल सकता।’

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया मिल रही है। जोसेफ नाम के एक यूजर ने श्रीनिवास को जवाब दिया, ‘बिलकुल सही, मोदी जी प्लीज वापस जाओ और अपने असली चाय को असली स्टेशन पर बेचो। प्रशासन कांग्रेस के मजबूत हाथों में सौंप दो और जाओ।’

भाजपा के सहयोगी सीएम नीतीश ने भी की पेगासस जांच की मांग, कहा- सच्चाई बाहर आनी चाहिए

नॉक्टर्नल नाम के ट्विटर हैंडल से श्रीनिवास को जवाब दिया गया, ‘भाई, अगर कांग्रेस सच में सत्ता में आना चाहती है तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध शुरू करे और अपने शासन वाले राज्यों में तेल के दाम कम करे। एक विपक्ष के रूप में अपना बेहतर काम दिखाए। अगर विपक्ष में कोई और पार्टी होती तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए सत्ताधारी पार्टी को रिजाइन करना पड़ गया होता।’

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का किया शिलान्यास, बोले- शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी

Posted by - July 10, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को दिल्ली के हिरंकी (बुराड़ी) में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath…
CM Vishnudev Sai

चित्रकोट महोत्सव -2024 उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 4, 2024 0
जगदलपुर। चित्रकोट महोत्सव-2024 उद्घाटन समारोह में 05 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय…