केसरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

5वें दिन कलेक्शन में गिरावट के बावजूद ‘केसरी’ ने बनाए 2 रिकॉर्ड

827 0

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अक्षय कुमार की केसरी का रंग चढ़ गया है। ओपनिंग के मामले में केसरी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का ऐसा कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट को भी चौंका गया बात चाहे। पैडमैन की हो, गोल्ड हो या 2.0। अब जब इस साल अक्षय ने केसरी के साथ खाता खोला तो सभी की निगाहें इस पर टिकी रहीं कि क्या वो फिर से कमाल दिखा पाएंगे।

ये भी पढ़ें :-शादी के बाद पहला ‘छपाक’ में ऐसा है दीपिका पादुकोण का लुक 

आपको बता दें सोमवार को इसका कलेक्शन 8.25-8.50 करोड़ रहा। वहीं रविवार तक फिल्म ने 78.07 करोड़ जुटाए थे। इस तरह 5 दिन में फिल्म ने करीब 86 करोड़ का बिजनेस किया।’केसरी’ को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म का कलेक्शन शुरुआती 4 दिन बेहतरीन रहा हालांकि पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस या बीजेपी किसकी होगी सपना चौधरी 

जानकारी के मुताबिक फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘केसरी’ फिल्म अब तक दो रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। साल 2019 में पहले दिन ‘केसरी’ हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।

Related Post

Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती को मिली अस्पताल से छुट्टी, बेटे ने शेयर की हेल्थ अपडेट

Posted by - May 2, 2022 0
बेंगलुरु: अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), जिन्हें आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की The Kashmir Files में देखा…