गंगा में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं, यूपी बेस्ट स्टेट है- ममता बनर्जी, पेगासस पर भी घेरा

497 0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्पाईवेयर के जरिए ट्रैप करना ठीक नहीं है। सरकार पेगासस पर पैसे खर्च कर रही है जनता पर नहीं। ममता ने आगे कहा कि ये सरकार सेंट्रल एजेंसी का मिस यूज करती है. इस सरकार को अपने मंत्रियों पर भी विश्वास नहीं है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- यूपी में नदियों में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं, यूपी बेस्ट स्टेट है। दरअसल, पीएम मोदी ने यूपी के वाराणसी में योगी सरकार की तारीफ की थी कि कोरोना काल के दौरान योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया।

ममता ने कहा कि बीजेपी को हर राज्य से बेदखल करने का खेला भी जल्द होगा। हम 16 अगस्त को खेला दिवस के तौर पर मनाएंगे। हम इस दिन गरीब बच्चों को फुटबॉल देंगे। आज आज़ादी खतरे में हैं। इन्हें अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं है। ये लोग एजेंसियों का भी दुरूपयोग करते हैं। ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं अपने राज्य के लोगों और देशवासियों को बधाई देना चाहती हूँ। हमने पैसा, माफिया, एजेंसियों के विरुद्ध जमकर लड़ाई की। तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद हमने जीत हासिल की, क्योंकि बंगाल के लोगों ने हमे वोट किया और देश भर के लोगों की प्रार्थनाएं हमारे साथ थीं।

हरियाणाः विपक्षी सांसद 22 को कुछ ऐसा करेंगे जिससे काले कृषि कानून होंगे वापस- चौटाला

दरअसल ममता बनर्जी आज त्रिपुरा, असम, गुजरात सहित देश भर के विभिन्न हिस्सों में लोगों से वर्चुअली संवाद कर रही हैं। ममता के इस संबोधन को टीएमसी का राष्ट्रीय स्तर पर वजूद तलाशने के तौर पर देखा जा रहा है। खुद 25 जुलाई को ममता बनर्जी दिल्ली में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाक़ात करने वाली हैं।

Related Post

Kamal Kishore

कमल किशोर’कमांडो’ बने यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष

Posted by - March 12, 2021 0
लखनऊ। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है। अनुसूचित जाति…
CM Yogi

चाभी नहीं प्रोडक्शन शुरू करें, यूपी के साथ पूरे उत्तर भारत के बाजार को है आपका इंतजारः सीएम योगी

Posted by - February 20, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को लखनऊ में अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम…