इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका

628 0

आगामी श्रीलंका दौरे के लिए युवा भारतीय टीम को चुना गया है। शिखर धवन की अगुवाई में इस टीम को मेजबान टीम के खिलाफ 3 वन डे और 3 t20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसलिए अक्टूबर में होने वाले t20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए दौरा अहम माना जा रहा है। क्योंकि t20 वर्ल्ड कप से पहले ये भारत की आखिरी लिमिटेड ओवर सीरीज होगी। इस दौरे के लिए टीम के कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया था कि सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देना मुश्किल रहेगा। ऐसे में यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

पहले खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल। देवदत्त काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में भी देवदत्त ने आरसीबी के लिए खेलते हुए सबको काफी प्रभावित किया है। यही वजह है उन्हें श्री लंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साल 2020 में देवदत्त आरसीबी का हिस्सा बने थे। अपने पहले ही सीजन में देवदत्त ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए। अपने इसी फॉर्म को देवदत्त ने 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार रखा। पडिक्कल ने रेकॉर्ड लगातार 4 शतक जड़े। आईपीएल 2021 में भी देवदत्त ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। हालांकि श्री लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही बतौर ओपनिंग जोड़ी पहली पसंद होंगे पर t20 सीरीज में देवदत्त को मौका मिल सकता है।

दूसरे खिलाड़ी हैं तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। वरुण की खासियत है कि वो एक जी ओवर में 6 अलग अलग गेंदें डाल सकते हैं। आईपीएल 2020 में वरुण ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वरुण को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया। हालांकि फिटनेस समस्याओं के कारण वरुण ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू नहीं कर सके। आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वरुण के पास टॉप क्वालिटी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने का अनुभव है। ऐसे में संभव है की उन्हें श्री लंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिले।

तीसरे हैं बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया। 2021 में के आईपीएल में डेब्यू करते हुए चेतन ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेतन ने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए। घरेलू क्रिकेट में चेतन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनकी गेंदों में वैरिएशन है जो श्रीलंका में टीम इंडिया के काम आ सकती है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में सकारिया के रूप में एक मात्र लेफ्ट आर्म पेसर है। ऐसे में उन्हें श्री लंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

Related Post

धर्मांतरण केस: उमर गौतम की बेटी ने पिता को बताया बेकसूर, बोली- चुनाव आते ही ये मुद्दे क्यों उठते हैं?

Posted by - June 26, 2021 0
धर्मांतरण मामले में यूपी पुलिस की एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मगुरु उमर गौतम की बेटी जरीना ने अपने पिता…
CM Dhami

सरकारी कर्मचारियों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

Posted by - January 13, 2024 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami ) द्वारा राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौग़ात दी है। प्रदेश के…
पूर्णा सुंदरी

मेहनत व हौंसले से पूर्णा सुंदरी ने शारीरिक दुर्बलता को दी मात, UPSC में मिली 286वीं रैंक

Posted by - August 6, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्णा सुंदरी न सिर्फ अपने परिवार, बल्‍क‍ि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं। आंखों में…
CRPF

CRPF कांस्टेबल ने परिवार सहित खुद को किया कैद, आठ राउंड की फायरिंग

Posted by - July 11, 2022 0
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर के मंडलनाथ चौराहे के आगे पालड़ी खींचियां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रशिक्षण…
Dhami Cabinet

उत्तराखंड की नई आबकारी नीति: ओवररेटिंग पर लगेगा अंकुश, धार्मिक क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब

Posted by - March 3, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट (Dhami Cabinet) की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में मुख्य 17 प्रस्तावों पर…