अंबिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा, सपा में शामिल होने की संभावना

773 0

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला जारी है, बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्वांचल के दमदार नेताओ में से एक अंबिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है।

अटकले लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, वह पूर्व सपा सरकार में मंत्री भी थे। गौरतलब है कि सपा ने अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है।

इससे पहले दल बदलने को लेकर मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा के छोटे नेताओं को पार्टी में शामिल करते रहते हैं।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से बसपा-कांग्रेस के कई नेता सपा में शामिल हुए हैं. इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा कि सपा की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अब आए दिन मीडिया में बने रहने के लिए दूसरी पार्टी से निष्कासित व अपने क्षेत्र में प्रभावहीन हो चुके पूर्व विधायकों व छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं तक को भी सपा मे शामिल करा रहे हैं।

मायावती ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है, इसीलिए वे बसपा के छोटे नेताओं को पार्टी में शामिल कराते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है।

 

 

Related Post

CM Yogi

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की राष्ट्र कल्याण की कामना

Posted by - January 3, 2025 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार प्रातः बेला में गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ…

कोरोना: ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई- यह कहने वाले मंत्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

Posted by - July 21, 2021 0
मंगलवार को कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया…