नंदीग्राम चुनाव: जांच करने वाले जज बीजेपी के सक्रिय सदस्य- ममता बनर्जी

588 0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भी चर्चाएं जारी हैं, नंदीग्राम सीट पर अपनी हार के खिलाफ ममता बनर्जी कोर्ट पहुंच गई हैं।

इस मामले की सुनवाई हो रही है, इस बीच तृणमूल कांग्रेस सुनवाई करने वाले जज पर सवाल खड़े कर रही है और उन्हें ‘भाजपाई’ बताया है।

दरअसल सुनवाई के लिए नियुक्त किए गए जज कौशिक चंदा की कुछ तस्वीरें विराल हो रही हैं जिसमें वे भाजपा की बैठकों में शामिल नजर आ रहे हैं।

अब ममता बनर्जी के वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर याचिका दूसरी पीठ को सौंपने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि भाजपा से सक्रियता से जुड़े होने के कारण, पारदर्शी और न्यायप्रिय तरीके से केस की सुनवाई नहीं होगी।

सीएम ने आरोप लगाया है की जज ‘‘भाजपा के सक्रिय सदस्य’’ रह चुके हैं और चूंकि चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे इसलिए दूसरी पीठ सौंपे।

ममता बैनर्जी पूरे विश्वास से इस पार पर जोर देकर कह रहीं हैं कि बीजेपी पार्टी से संबंधित होने के कारण निर्णय पूरी तरह से पूर्वाग्रह से परिपूर्ण होगा।

वकील ने अपने पत्र में ये भी कहा है कि ममता बनर्जी ने जज कौशिक चंद की कलकत्ता हाई कोर्ट में स्थायी नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई थी।

ममता बनर्जी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी मगर जस्टिस चंद्रा ने सुनवाई 24 जून के लिए टाल दी।

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार को कुछ वकीलों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के बाहर जस्टिस चंद्रा को इस याचिका को सौंपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

Related Post

शरद पवार से बैठक के बाद बोले प्रशांत किशोर – कोई तीसरा या चौथा मोर्चा नहीं कर सकता 2024 में बीजेपी का मुकाबला

Posted by - June 22, 2021 0
प्रशांत किशोर का यह बयान अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सियासी गलियारों…
नौशेरा सेक्टर में माइन ब्लास्ट

जम्मू कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में माइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट समेत चार जवान घायल

Posted by - January 3, 2020 0
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माइन ब्लास्ट हुआ…
Swami Prasad Maurya

BJP के माइक्रो डोनेशन आभियान में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी दूसरे स्थान पर

Posted by - April 27, 2022 0
लखनऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी (BJP) के माइक्रो डोनेशन…