kieron pollard

IPL 2021 : कीरोन पोलार्ड बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

877 0

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पोलार्ड ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स में लियम की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज

हालांकि आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने 2018 के सीजन में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर केकेआर (KKR) के सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 2017 में आरसीबी (RBC) के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

यूसुफ पठान भी 15 गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं। उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए ये किया था।

सीएसके-मुंबई के बीच मैच की बात करें तो इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अंबति रायडू ने 27 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया। जवाब में मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Related Post

कर्नाटक के नए सीएम पर हलचल तेज, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में ये 4 नाम आगे

Posted by - July 26, 2021 0
कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल जारी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज यानी सोमवार को विधानसभा में…
Anand Bardhan hoisted the flag at the Secretariat

आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया

Posted by - August 15, 2025 0
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में ध्वजारोहण किया।…