Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 अप्रैल से होगी मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई

677 0
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court ) में 12 अप्रैल से एक बार फिर से वर्चुअल सुनवाई व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुरुआत में मुकदमों को सुनने के लिए 25 अदालतें बैठेंगी। आवश्यकतानुसार विचाराधीन मुकदमों की संख्या को देखते हुए अदालतों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकेगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court ) में 12 अप्रैल से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई होगी। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 कमेटी ने यह फैसला लिया है। इसको लेकर कार्य योजना जारी कर दी गई है।

पहले से दाखिल मुकदमें अदालतों में सुनवाई के लिए पेश होंगे। अधिवक्ता, वादकारी व अधिवक्ता लिपिकों की परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मुकदमों का दाखिला शारीरिक रूप से एवं ई-मोड, दोनों तरीके से किया जाएगा। दाखिला परिसर से बाहर स्थित काउंटर पर शाम 4 बजे तक हो सकेगा।

परिसर के बाहर कार्यालय के काउंटरों पर स्टाफ की तैनाती रोस्टर से की जाएगी। निश्चित संख्या में मुकदमें कोर्ट में पेश होंगे। इसकी सूचना दी जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन 12 अप्रैल से क्रियाशील हो जाएगी। रजिस्ट्रार कंप्यूटर जरूरी कदम उठाएंगे।

वर्चुअल सुनवाई के दौरान इंटरनेट स्पीड सही रखने के लिए बीएसएनएल को आदेश दिए गए हैं। ताकि स्पीड के कारण सुनवाई प्रक्रिया में बाधा न उत्पन्न हो. परिसर का सैनिटाइजेशन समयानुसार होता रहेगा। 2 अप्रैल को जारी गाइडलाइंस में कोविड कमेटी की बैठक में विचार कर ये सुधार किए गए हैं। इसकी जानकारी निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related Post

Maha Kumbh

वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

Posted by - December 26, 2024 0
महाकुंभ नगर। महाकुम्भ नगर में भक्ति और अध्यात्म की धारा प्रवाहित हो रही है। एक एक करके महा कुम्भ (Maha…
Atal Residential Schools

सीएम योगी का निर्देश- अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को करें तेज

Posted by - February 27, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के निराश्रित, आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए योगी…
Swachhta Pakhwada

हाथ धोने के फायदों से परिचित हुए 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ नौनिहाल

Posted by - September 3, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार, एक से 15 सितम्बर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (Swachhta Pakhwada) मना रही है। पहली सितम्बर को ‘स्वच्छता शपथ’…