Keral crash helocopter

केरल में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग

612 0

नई दिल्ली।  लुलु में मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक वी नंदकुमार के अनुसार, पायलट और को-पायलट के साथ युसफ अली, उनकी पत्नी शबीरा और निजी सचिव शाहिद पीके सुरक्षित है।

केरल के पनांगड में लुलु समूह के प्रमुख एमए यूसुफ अली (Indian Lulu Group Head Yusuff Ali) और उनकी पत्नी को ले जाने वाले एक हेलीकॉप्टर की केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के पास क्रैश लैंडिंग हुई है। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर में यूसुफ और उसकी पत्नी के अलावा तीन और लोग सवार थे। लुलु समूह सबसे बड़ा सुपरमार्केट चेन में से एक है। इसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में है।

लुलु में मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक वी नंदकुमार के अनुसार, पायलट और को-पायलट के साथ युसफाली, उनकी पत्नी शबीरा और निजी सचिव शाहिद पीके सुरक्षित है। बताया गया है कि पायलट ने बारिश का मौसम होने के चलते आपातकालीन लैंडिंग कवाई है।

अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सुबह 9 बजे हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने तेज आवाज सुनी। राजेश ने कहा कि सुबह से तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच हमने हेलीकॉप्टर की आवाज सुनी और अचानक से टकराने वाली आवाज सुनाई दी और करीब आधा हेलिकॉप्टर दलदल में धंस गया। राजेश का घर हेलीकॉप्टर क्रैश लैंडिंग वाली जगह से मात्र 20 से 30 मीटर दूरी पर है।

रमजान से पहले निजी यात्रा पर थे यूसुफ

उन्होंने कहा, ‘कुछ स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह क्रैश-लैंडिंग नहीं थी। बारिश के कारण, पायलट ने अनुमान लगाया कि हेलीकॉप्टर आगे उड़ान नहीं भर सकता है और उसने यात्रियों और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए खाली जमीन में उतारने का विकल्प चुना।’ नंदकुमार ने कहा कि यूसुफ अली और उनकी पत्नी रमजान से पहले निजी यात्रा पर थे. उन्हें लेकशोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूसुफ को शुक्रवार को किया गया था सम्मानित

बताया गया है शुक्रवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर ने यूसुफ और 11 अन्य लोगों को अबू धाबी पुरस्कार से सम्मानित किया था। यूएई में खेल, संस्कृति, चैरिटिबल और सामुदायिक आधारित प्रोजेक्ट सहित राष्ट्रीय पहलों और इवेंट के उनके समर्थन के लिए उन्हें मान्यता दी गई थी।

Related Post

Gyan Ganga reached the dry childhood due to the efforts of DM Savin Bansal

रंग लाई जिला प्रशासन की मुहिम; बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम से मुक्त 57 बच्चों का स्कूल दाखिला

Posted by - August 8, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों से भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी उन्मूलन…
Illegal Encroachment

सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त; जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार निरंतर जारी

Posted by - August 30, 2025 0
देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून ने नेहरू ग्राम में सिंचाई विभाग की भूमि तथा राजपुर रोड में एनआईवीएच में अतिक्रमण (…