encounter in shopiaen

शोपियां एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने कहा- अमरनाथ यात्रा के लिए होगी फुल प्रूफ सिक्योरिटी

732 0

जम्मू-कश्मीर।  शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह (AGuH) समेत पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शोपियां मुठभेड़ (Encounter in Shopian) पर कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा है कि पांचों आतंकवादी मारे गए हैं. ये स्थानीय आतंकवादी हैं। दो आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन, एक लश्कर ए तैयबा का है और दो आतंकवादी AGuH के हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हम अमरनाथ यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए पूर्ण-प्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने बताया था कि शोपियां में यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को शुरू हुई थी और अब यह गतिरोध में बदल गई है। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा था, “छिपे हुए आतंकवादी के भाई और स्थानीय इमामसाहब को आतंकवादी को बाहर लाने और आत्मसमर्पण करने के लिए मस्जिद के भीतर भेजा गया। मस्जिद को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं।” पुलिस ने बताया कि पुलवामा के त्राल इलाके में शुक्रवार सुबह एक अन्य मुठभेड़ में, दो अज्ञात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। आतंकवादियों ने दोपहर तीन बजकर करीब 20 मिनट पर शोपियां शहर के इमामसाहिब में पुलिस और सीआरपीएफ के जांच दल पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले थे।

28 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा

दरअसल, इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। उससे पहले सुरक्षाबल कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस बार यात्रा 56 दिन तक चलेगी और इसके लिए एक अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। श्री अमरनाथ जी की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है। यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम करता है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने आपदा संभावित क्षेत्रों में 500 सौर स्ट्रीट लगाने को मंजूरी दी

Posted by - February 5, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को 28.69 लाख रुपये के बजट के साथ खैर…
Cloudburst in Harshil of Uttarkashi

उत्तरकाशी के हर्षिल में बादल फटने से मचा हाहाकार, 60 लोग लापता

Posted by - August 5, 2025 0
देहरादून। उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने (Cloudburst) से हाहाकार मच गया।…
CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ को हमने कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने का किया फैसला: सीएम साय

Posted by - March 1, 2024 0
सीधी/सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की महाशक्ति और विश्व गुरु बने, इसके लिए मध्यप्रदेश…
cm dhami

श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में बने 168 पालन केंद्र, मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

Posted by - November 29, 2024 0
देहारादून। कैंप कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालन केंद्रों का उद्घाटन किया…