राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज AIIMS में हो सकती है बाइपास सर्जरी

576 0
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की हालत स्थिर है और उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स ले जाया गया जहां मंगलवार को उनकी बाइपास सर्जरी की जा सकती है। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई थी। राष्ट्रपति भवन ने कहा था, ‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है एवं विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे हैं।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind ) को सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था जिसके बाद वह AIIMS में रेफर किए गए।

बता दें राष्ट्रपति रामनाथ(President Ramnath Kovind )  कोविंद को 27 मार्च की दोपहर को दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया। जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी, जो 30 मार्च को सुबह में होने की संभावना है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था।

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था, ‘ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind )  की हालत स्थिर है। उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स (AIIMS) रेफर किया गया है।’

रक्षा मंत्री ने जाना हाल

राष्ट्रपति(President Ramnath Kovind )  के अस्पताल जाने के बाद राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में कहा गया था, ‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind )  महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति राष्ट्रपति ने धन्यवाद व्यक्त किया है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति(President Ramnath Kovind )  के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट कर राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की गई थी।

बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind )  ने हाल ही में कोरोना रोधी टीके की हली खुराक ली थी। कोविड रोधी टीका लगवाने के लिए वह अपनी बेटी के साथ अस्पताल गए थे। इस दौरान उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की थी और कोविड का अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सामना कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा की थी और आभार जताया था।

Related Post

प्रियंका गांधी का मास्टर प्लान तैयार, अब लखनऊ से संभालेंगी मोर्चा

Posted by - September 30, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुराना गौरव दिलाने के लिए संकल्पित पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना…
आरबीआई

अर्थव्यवस्था में ऋण लेने की प्रक्रिया पकड़ रही है गति : आरबीआई

Posted by - February 15, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में ऋण लेने की प्रक्रिया…
CM Vishnudev Sai

प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Posted by - May 11, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ…