AK Sharma

उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ना हमारी प्राथमिकता: ए.के. शर्मा

30 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को नई बाजार (मऊ) तथा लाटघाट (आजमगढ़) में आयोजित विद्युत बिल राहत योजना शिविरों का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर उपभोक्ताओं की उपस्थिति और उनकी रुचि को देखते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य करने और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी उपभोक्ता आर्थिक कठिनाइयों के कारण बिजली कनेक्शन से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर बकायेदार उपभोक्ता तक व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

अपने संबोधन में उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं, क्योंकि यह योजना उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि विभाग की मंशा है कि उपभोक्ता बिना किसी दबाव और चिंता के अपना बकाया बिल निपटाकर नियमित उपभोक्ता बन सकें। नई बाजार शिविर में 25 तथा लाटघाट शिविर में 40 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही लाभ प्राप्त किया। लाभान्वित उपभोक्ताओं ने कहा कि इस योजना के कारण उन्हें बड़ी राहत मिली है और विभाग के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने दोनों शिविरों के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में और भी अधिक विद्युत बकायेदारों को इस योजना से जोड़ा जाए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

cm yogi

पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना : योगी

Posted by - June 24, 2024 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर मुख्यमंत्री…
CM Yogi

मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक : मुख्यमंत्री योगी

Posted by - April 1, 2024 0
हाथरस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विकसित भारत, सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी…
अमित शाह

अमित शाह बोले- जब कमल के निशान को दबाते हैं तो देश की सुरक्षा को देते हैं वोट

Posted by - January 31, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक…
CM Yogi paid tribute to Om Prakash Rajbhar's mother on her first death anniversary

सम्राट सुहेलदेव का स्मारक भारत की विजय और विदेशी आक्रांताओं के लिए चुनौती का प्रतीक : सीएम योगी

Posted by - April 11, 2025 0
वाराणसी/लखनऊ : महाराज सुहेलदेव ने 1000 साल पहले विदेशी आक्रांता सालार मसूद को तीन लाख की सेना सहित पराजित कर…