UPSSSC PET

UPSSSC ने दो परीक्षाएं की निरस्त, 3 अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम स्थगित

429 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बुधवार देर रात को भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला जारी किया. 2018 में आयोजित दो भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया। वहीं तीन अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बुधवार देर रात को भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला जारी किया। 2018 में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (gram vikas adhikari) और ग्राम पंचायत अधिकारी (gram panchayat adhikari) की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। वहीं तीन अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

आयोग की ओर से बीते 23 दिसंबर 2018 को आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी (gram panchayat adhikari) और ग्राम विकास अधिकारी (gram vikas adhikari) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया। बता दें सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके थे, लेकिन इसमें लगातार गड़बड़ी को लेकर आरोप लग रहे थे। चयनित अभ्यर्थियों की ओर से लगातार नियुक्ति पत्र जारी किए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा था।

यह परीक्षाएं की गई स्थगित

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आगामी 4 अप्रैल को प्रस्तावित वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2019 को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 को भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित थी।

आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी सामान्य चयन परीक्षा 2019 को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा आगामी 8 मई को प्रस्तावित थी। आयोग की ओर से जल्द ही इन परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर देने की घोषणा की गई है।

Related Post

AK Sharma

उपभोक्ताओं को बिलों के बकाये व चोरी के मामलों के निस्तारण का OTS पहला और अंतिम मौका: एके शर्मा

Posted by - December 5, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने मंगलवार को दोपहर बाद चिनहट के शिवपुरी…
cm yogi

ओबीसी आरक्षण के बाद ही होंगे निकाय चुनाव, जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार: सीएम योगी

Posted by - December 27, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Nikayn Chunav) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आए फैसले के बाद…

योगी के जंगलराज में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता कर रही त्राहि-त्राहि- अखिलेश

Posted by - June 30, 2021 0
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, सभी दल तैयारी में जुट गए हैं, सियासी गतिविधियां तेज…