Car Accident

कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 3 की मौत

46 0

बिहार के पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र में शनिवार की तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां रानी तालाब थाना क्षेत्र सरैया गांव के पास एक कार (Car)अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जेसीबी के सहारे कार (Car) को बाहर निकाल गया, लेकिन तब तक कार मे मौजूद 5 लोगों मे से तीन की मौत हो चुकी थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। इधर मृतकों की पहचान 52 वर्षीय निर्मला देवी, 36 वर्षीय नीतू सिंह और 10 वर्षीय अस्तितु कुमारी के रूप में हुई है।

सभी लोग वैशाली जिले के महुआ इलाके के रहने वाले है। घायलों में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह है, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वे सब किसी के शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पूरे परिवार में मातम छा गया।

घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के सरैया गांव के पास एक कार नहर में पलट गई है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों और जेसीबी के सहारे कार (Car) को नहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में मौजूद 5 लोगों में से तीन लोगों की मौत चुकी थी। जबकि दो लोग घायल है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली के लिए जा रहे थे।

Related Post

CM Bhajan Lal

युवाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Posted by - January 12, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत है।…
CM Dhami

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में धामी का एक्शन, एडीएम और डिप्टी एसपी हाटाए

Posted by - November 7, 2024 0
देहारादून। उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि पिछले दिनों…