बढ़ रहे कोरोना पर CM योगी ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

633 0
लखनऊ। सीएम योगी (CM Yogi) ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।  इस दौरान कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया जाए।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  आदित्यनाथ ने कोविड के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “कोरोना से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए। सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था कीू जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए।

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने वीडियो जारी कर मांगा समर्थन

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से किया जाए।  सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स के क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन की नियमित समीक्षा करने को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। कंट्रोल सेंटर में एक विंग गठित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी जाए।

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Sujata Kushwaha

कुपोषण से सुपोषण की ओर बदलाव की मिसाल बनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता कुशवाहा

Posted by - September 22, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तीकरण का चेहरा बदल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti)…
Azadi Ka Amrit Mahotsav

आजादी के 75वें वर्ष के मुख्य समारोह में आमंत्रित होंगी प्रदेश की पद्म सम्मानित विभूतियां

Posted by - August 6, 2022 0
लखनऊ। इस साल 15 अगस्त को आजाद भारत के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस (Azadi…
Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड गरीबों को दे रहा स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी 

Posted by - June 6, 2022 0
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) गरीबों के लिए सम्बल बनी हुई है।…