CHC

योगी सरकार की पहल से एनक्वास ने बढ़ाया सरकारी अस्पतालों पर भरोसा

89 0

लखनऊ: योगी सरकार के मार्गदर्शन में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (ENQAS) के प्रमाणन से प्रदेश के लोगों का सरकारी अस्पतालों पर भरोसा बढ़ा है। योगी सरकार के प्रयासों को ही नतीजा है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर से लेकर जिला अस्पताल तक में ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या, आपरेशन व जांच की बढ़ती तादाद दावे की पुष्टि कर रहे हैं। मालूम हो कि योगी सरकार की दूरदर्शी सोच से प्रदेश में अब तक 1,059 स्वास्थ्य इकाइयां एनक्वास प्रमाणित हो चुकी हैं।

एनक्वास मिलने के बाद सरोजनीगर CHC में ओपीडी में आ रहे 300 मरीज

सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की ही मिसाल ले लीजिए। वर्ष 2022 में यहां ओपीडी में 100 से भी कम मरीज आते थे, लेकिन एनक्वास मिलने के बाद 250 से 300 मरीज रोजाना सीएचसी की ओपीडी में आ रहे हैं। यहां पर फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन व बेहोशी के डाॅक्टर मौजूद रहते हैं। CHC में साफ-सफाई व मिलने वाली सुविधाओं के कारण आसपास के लोग यहां आते हैं। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर स्वराज मोहन के मुताबिक सीएचसी की दीवार से सटा ही सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) होने के कारण भी लोगों का यहां भरोसा बढ़ा है। यहां पर दरोगाखेड़ा, बंथरा, मोहनलालगंज, उतरेटिया से मरीज आते हैं। CHC प्रभारी डॉ. चंदन यादव के मुताबिक पीएचसी में भी फिजिशियन, डेंटल सर्जन, आयुष चिकित्सक बैठते हैं। दोनों अस्पताल एकदम पास होने व डाॅक्टरों की उपलब्धता के कारण आसपास के लोगों का यहां भरोसा ज्यादा दिखता है। एनक्वास मिलने के बाद अस्पताल की ब्रांड इमेज, ओपीडी, भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव बढ़े हैं। दोनों अस्पताल मिलाकर रोजाना 400 से 500 मरीजों का इलाज करते हैं।

मरीजों को दी जा रही ऑनलाइन लैब रिपोर्ट

बक्शी का तालाब के बाद सरोजनीनगर CHC को एनक्वास मिला। इससे पहले लक्ष्य व कायाकल्प का तमगा भी सीएचसी को मिल चुका था। अस्पताल में प्रति माह औसतन 140 से 150 प्रसव, 400 एक्सरे व ई बाउचर के माध्यम से 100 मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता है। अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी है, जिससे इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का भी इलाज हो जाता है। सरोजनीनगर सीएचसी के अधीन आने वाले सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भी एनक्वास मिल चुका है। डॉ. चंदन ने बताया कि अस्पताल में कंगारू मदर केयर (केएमसी), न्यू बार्न सिक यूनिट (एनबीएसयू) मौजूद है। मरीजों को आनलाइन लैब रिपोर्ट मिल रही है। इसके अलावा टेलीमेडिसिन सुविधा व मरीजों को 200 दवाएं निःशुल्क मिलती हैं।

सरोजनीनगर की ही तरह एनक्वास हासिल करने वाली बक्शी का तालाब व मोहनलालगंज सीएचसी समेत अन्य प्रमाणित स्वास्थ्य इकाइयों पर भी मरीजों का बढ़ा भरोसा साफ नजर आता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि प्रदेश में 1,059 स्वास्थ्य इकाइयों को एनक्वास प्रमाण पत्र हासिल हो चुका है। योगी सरकार के इस साल के अंत तक 50 प्रतिशत स्वास्थ्य इकाइयों को एनक्वास प्रमाणित कराने के लक्ष्य के मद्देनजर सभी जनपदों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एनएचएम के महाप्रबंधक डॉ. शहजाद अहमद ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सीएचसी को एनक्वास के मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही और स्वास्थ्य इकाइयां एनक्वास प्रमाण पत्र हासिल करेंगी।

लाभार्थियों की जुबानी

पहले बीमार होने पर लोकबंधु अस्पताल या आशियाना में प्राइवेट डाक्टर को दिखाते थे लेकिन अब सरोजनीनगर CHC में बेहतर इलाज मिल जाता है अतः वहीं इलाज कराने जाते हैं।
श्रेयांशी शुक्ला, दरोगाखेड़ा

सरकारी अस्पतालों में इलाज बेहतर हुआ है। मैंने हाल ही भी अपनी पत्नी का प्रसव हरौनी प्राथमिक केंद्र में कराया है। वहां आवश्यकता अनुसार सारी चिकित्सा सुविधाएं मिलीं। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित व सेहतमंद हैं।
जितेंद्र त्रिपाठी, जुनाबगंज

Related Post

Maha Kumbh 2025

महाकुंभ में यूपी जल निगम नगरीय, प्रयागराज बार्क की मदद से करेगा 3 अस्थाई एसटीपी का निर्माण

Posted by - November 15, 2024 0
प्रयागराज। सीएम योगी के स्वच्छ एवं स्वस्थ महाकुंभ (Maha Kumbh) के ध्येय को सफल बनाने की दिशा में यूपी जल…
Maha Kumbh

विदेशी श्रद्धालु बोले इतनी भीड़ को नियंत्रित करना सरकार की कुशलता, हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा

Posted by - January 30, 2025 0
महाकुम्भनगर। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 (Mahakumbh) आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्वितीय संगम बन चुका है। इस भव्य आयोजन…
Economy

निर्यात की नींव पर देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था की ओर एक मजबूत कदम

Posted by - June 24, 2022 0
लखनऊ: चुनौतियों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था…