RAM GOVIND CHAUDHARY

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आजम से जुड़े मुकदमे को लेकर सौंपा ज्ञापन

620 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) से मुलाकात की। इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल ने आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग की।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन  (Anandi Ben Patel) से मुलाकात की। नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि इस पर यूपी राजपाल से आश्वासन मिला है।

फर्जी मुकदमा लगाकर आजम खान व उनकी पत्नी-बेटे को भेजा जेल

आज शनिवार के दिन सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन (Anandi Ben Patel) से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी एवं जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई है।

साइकिल यात्रा का स्वागत कर बोले अखिलेश यादव- सीमा लांघ रही है भाजपा सरकार

रामगोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) ने कहा कि प्रदेश सरकार आजम खान उनकी पत्नी और बेटे पर बेवजह के मुकदमे लिखवा रही है। साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के जौहर विश्वविद्यालय को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। इस संबध मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है। उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुकदमे भी शामिल है।

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, कई संगठनों के अध्यक्ष, छात्र संगठन एवं यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।

सरकार में धरना प्रदर्शन अपराध

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सपा प्रतिनिधिमंडल से रामगोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) ने कहा कि प्रदेश में अब अपने अधिकार को लेकर धरना प्रदर्शन अपराध में शामिल हो गया है। लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। उन पर मुकदमे देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में क्राइम व्यवस्था पर कई सवाल उठाएं।

‘सरकार को जाना है अखिलेश यादव को आना है’

समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को समझ चुकी है। वह दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। इसी वजह से प्रदेश सरकार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के धाराओं में मुकदमे लिखवा रहे हैं।

Related Post

जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी, उसी दिन मोदी सरकार खत्म-राहुल गांधी

Posted by - August 5, 2021 0
देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में बेहताशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ…
Kashi Vishwanath Dham

अपने ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा काशी विश्वनाथ धाम,5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया दर्शन

Posted by - March 18, 2024 0
वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) अपने ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है। सावन व शिवरात्रि समेत…