Centers of Excellence

उत्तर प्रदेश की शिक्षा में योगी सरकार ने जोड़ा नया अध्याय, 13 डायट बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 15 और जल्द

67 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण और बुनियादी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित समारोह में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centers of Excellence) के रूप में विकसित करने की आधारशिला रखी। इसके अलावा, ‘सम्पूर्ण’ नामक एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल का विमोचन किया गया, जो शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को नई दिशा देगा। समारोह में ‘चहक’ और ‘परिकलन’ कार्यपुस्तिकाओं की शुरुआत भी हुई, जो बच्चों में बुनियादी साक्षरता और गणितीय दक्षता को मजबूत करेंगी।

इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने यह भी घोषणा की कि शिक्षक प्रशिक्षण को और व्यापक बनाने के लिए दूसरे चरण में 15 और डायट्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centers of Excellence) के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस शिलान्यास, पुरस्कार वितरण एवं एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल ‘सम्पूर्ण’ के विमोचन कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 53 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

एससीईआरटी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत चयनित 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नव-निर्मित प्रशिक्षण भवन और नवीन छात्रावास ‘कल्पतरु’ का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, एक प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण व एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल ‘सम्पूर्ण’ का विमोचन भी किया गया।

मंत्री बोले, ‘शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सभी प्रदेशों से आगे रहे। यहाँ प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने तक ही हम रुकेंगे नहीं, दूसरे चरण की तैयारी भी कर रहे हैं। आने वाले समय में 15 और डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण का दायरा और व्यापक होगा। हम शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और उत्तर प्रदेश को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे। शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार करते रहेंगे। सरकार का यह लक्ष्य है कि शैक्षणिक संस्थानों को सशक्त बनाया जाए तथा शिक्षा के क्षेत्र में यूपी कीर्तिमान स्थापित करे।

इन अधिकारियों का भी मिला मार्गदर्शन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एवं वित्त, माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग में शुरू किए गए कार्यों को निरंतर गति दी जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण के लिए अनुकूल वातावरण आवश्यक है। इसी कारण सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत डायट भवनों की स्थापना महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि एक अच्छा माहौल ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित कर सकता है।

इनका हुआ शिलान्यास

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत चयनित जिन 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों का शिलान्यास हुआ, उनमें अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, आगरा, कुशीनगर, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर, कानपुर देहात और प्रयागराज शामिल हैं।

53 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिन 53 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, उनमें प्राथमिक स्तर पर भाषा के लिए 10, प्राथमिक स्तर पर गणित के लिए 10, उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान के लिए 11, उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित के लिए 12 और उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के लिए 10 प्रतिभागी शामिल रहे।

क्या है ‘चहक’ और ‘परिकलन’

एससीईआरटी के निदेशक गणेश कुमार ने बताया कि’ चहक’ और ‘परिकलन’ कार्यपुस्तिकाएँ 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं। ये बुनियादी साक्षरता और गणितीय दक्षता को बढ़ावा देने में सहायक होंगी।

क्या है ‘सम्पूर्ण’ मॉड्यूल

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि ‘सम्पूर्ण’ मॉड्यूल, प्राथमिक शिक्षकों के व्यावसायिक विकास और क्षमता संवर्धन के लिए तैयार किया गया है। इसमें शिक्षण कौशल, कक्षा प्रबंधन, मूल्यांकन, नैतिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, कला एवं संगीत, पपेट्री, खेल-कूद एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।

भारत सरकार से मिली मंजूरी

डॉ. सचान ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत प्रदेश में डायट संस्थानों के सशक्तिकरण के लिए 2024-25 के अंतर्गत चरण-1 में प्रदेश के 13 डायटों को दिसंबर 2023 में पीएबी द्वारा 103.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन डायटों में अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, बाराबंकी, कानपुर देहात, जौनपुर, कुशीनगर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ शामिल रहे। फिर, वर्ष 2025-26 के अंतर्गत चरण-2 में 15 और डायटों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं, जिनका पीएबी द्वारा अप्रैज़ल किया जाना है। इस चरण में गाजीपुर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, उन्नाव, हाथरस, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, बागपत और कौशांबी के डायट संस्थान शामिल किए गए हैं।

Related Post

Sarvodaya School

छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण

Posted by - May 28, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से…
Huzurpur Thana

पंचायत चुनाव: बहराइच में प्रधान प्रत्याशी के पति व देवरों पर जानलेवा हमला

Posted by - April 29, 2021 0
बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के नारौंदा गांव में मददाताओं को पैसा बांटने वाले दबंगों का विरोध करना प्रधान पद के प्रत्याशी…
AK Sharma

फाल्ट होने पर शीघ्र ठीक किया जाए, टेढ़े पोल व झूलते तारों को ठीक करें: ऊर्जा मंत्री

Posted by - July 10, 2024 0
लखनऊ। यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने नगरीय निकाय निदेशालय में बिजली महकमें के आला अफसरों के…
CM Yogi

40 वर्षों में इंसेफलाइटिस से हुईं बच्चों की मौत की अपराधी पूर्ववर्ती सरकारें: मुख्यमंत्री

Posted by - September 4, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को लोकभवन में राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने…
AK Sharma

सभी निकाय सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े, कंबल दिलाने की करें व्यवस्था: एके शर्मा

Posted by - December 31, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर की स्थिति बन चुकी है, ऐसे में सभी नगरीय निकाय अपने यहां गरीबों,…